शिमला। देश भर मे कई दिनो से लगातार हो रही बारिश ने लोगो का जीना दुस्वार कर दिया हैं। पुरे देश के कई इलाको से बारिश के खौफनाक मंजर की खबर आ रही हैं। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे से जारी बारिश के बाद अब नदी नालों के ऊफान के खौफनाक वीडियो सामने आने लगे है।
एक नया विडियो के मंडी जिले के औट का है जहां पर 50 साल पुराना पुल तिनके की तरह पानी मे बहता नजर आ रहा है। दुसरी ओर कुल्लू की पर्यटन नगरी कसौल में पार्किंग से 10 गाड़ियां पार्वती नदी में बह गई।
कसोल में सड़क किनारे हाईवे पर यह गाड़ियां पार्क थी। इस दौरान पार्वती नदी ऊफान पर थी। इससे पहले लोग गाड़ियां हटाते पार्वती नदी गाड़ियों को अपने साथ तिनके की तरह बहा कर ले गई। इसी तरह मंडी के औट में कुल्लू.बंजार-लुहरी-रामपुर को जोड़ने वाला ये 50 साल पुराना पुल बह गया ।