उत्तराखंड से आईएएस अधिकारी का हुआ अपहरण!
उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पिछले 3 दिनों से लापता हो गए हैं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार की राज्य मंत्री रेखा आर्य ने एसएसपी को लिखे पत्र में उनके अपहरण की आशंका जताते हुए तलाश के निर्देश दिए
देहरादून। उत्तराखंड राज्य के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अचानक लापता हो गए हैं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कि एक राज्य मंत्री ने आईएएस अफसर के अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अधिकारी की तत्काल तलाश किए जाने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के वी षणमुगम पिछले 3 दिनों से अचानक ही लापता चल रहे हैं उनका कोई भी सुराग विभाग फोन नहीं मिल रहा है उनके लापता होने को लेकर महिला सशक्तिकरण विभाग की राज्यमंत्री रेखा आर्य मैं देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय स्तर पर निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग वी षणमुगम को काफी तलाश कर लिया गया है लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है उनका मोबाइल फोन भी लगातार संपर्क से दूर बना हुआ है राज्यमंत्री रेखा आर्य में दुर्भाग्य निदेशक वी षणमुगम के इस तरह अचानक लापता हो जाने को लेकर किसी अनिष्ट की संभावना से इनकार नहीं किया है उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी को वी षणमुगम के अपरहण हो जाने की आशंका जताते हुए उनकी अति शीघ्र तलाश किए जाने के निर्देश दिए हैं।