दिल्ली। लखीमपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होगयी है । इसी बीच हिंसा मामले में आरोपी आशीष के नेपाल भागने की आशंका जताई जा रही है। क्योकि उनको सुबह 10 बजे क्राइम ब्रांच पूछ ताछ के लिए समन किया था । इसके लिए गुरुवार को मंत्री के घर नोटिस भी चस्पा किया गया था, पर आशीष आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश नही हुए। सूत्रों का कहना है कि आशीष अपने दोस्त अंकित के साथ नेपाल भाग गया है। जिसके बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई।
लखीमपुर खीरी पुलिस ने नेपाल व उत्तराखंड पुलिस दोनों से संपर्क किया है। इसी बीच आशीष के रिश्तेदार अभिताज मिश्रा ने दावा किया है कि वे वकील के साथ पुलिस के सामने पेश होंगे । वे कही भागे नही है।