नई दिल्ली। कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता है जा रहा है। जिसको देखते हुए सरकार नियमित रूप से जांच कर रही। और जांच की परीक्षण लैब की संख्या भी बढ़ा रही है। सोमवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 16 अगस्त को देशभर में 7,31,697 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ के पार 3,00,41,400 हो गयी है। इस बीच देश में कोरोना परीक्षण लैब की संख्या बढ़कर 1,470 हो गयी है। अब तक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गयी है। हलाकि अच्छी खबर यह भी है की पिछले 24 घंटे रिकाॅर्ड 57,584 संक्रमितों के रोगमुक्त हुए है। जिसे कोरोना रिकवर रेट भी बढ़ा है।