एनएसए अजीत डोभाल ने की पूजा अर्चना, अपने गांव रवाना
एनएसए अजीत डोभाल ज्वाल्पा देवी मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की। करीब 50 मिनट पूजा अर्चना के बाद पौड़ी रवाना हो गए।
ऋषिकेश। यहां पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने परमार्थ निकेतन में यज्ञ में भाग लिया। इसके बाद वे पौड़ी में अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए। उनकी पत्नी भी साथ थीं।
एनएसए अजीत डोभाल ज्वाल्पा देवी मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की। करीब 50 मिनट पूजा अर्चना के बाद पौड़ी रवाना हो गए। यहां रात्रि विश्राम के बाद वह शनिवार की सुबह अपने पैतृक गांव घीड़ी में कुल देवी बालकुमारी की पूजा-अर्चना करेंगे। एनएसए अजीत डोभाल गुरुवार देर शाम ऋषिकेश पहुंचे थे। अजीत डोभाल देर रात गंगा दर्शन के लिए परमार्थ गंगा तट पर भी पहुंचे। शुक्रवार सुबह वह परमार्थ निकेतन में परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि व पत्नी के साथ यज्ञ में शामिल हुए। उन्होंने विश्व शांति के लिए यज्ञ में आहुतियां डाली। सुबह करीब 8.30 बजे एनएसए अजीत डोभाल यहां से पौड़ी के लिए रवाना हो गए।