राजधानी एक्सप्रेस में भाजपा सांसद की पत्नी के तीन लाख रुपये उडाए
भाजपा के सांसद अजय निषाद की पत्नी व हाजीपुर नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन रमा निषाद पटना से राजधानी एक्सप्रेस के वीआईपी कोच में दिल्ली जा रही थीं।
नई दिल्ली। पटना से नई दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस के वीआईपी कोच में अज्ञात चोरों ने सांसद पत्नी की बैग से तीन लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया। घटना कानपुर की बताई जा रही है, लेकिन चोरी की रिपोर्ट नई दिल्ली में दर्ज कराई गई है।
बिहार में मुजफ्फरपुर से भाजपा के सांसद अजय निषाद की पत्नी व हाजीपुर नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन रमा निषाद पटना से राजधानी एक्सप्रेस के वीआईपी कोच में दिल्ली जा रही थीं। उनका कहना है कि वे पति का इलाज कराने के लिए तीन लाख रुपये लेकर चली थीं। दिल्ली में एक शादी कारसा कुछ खास सामान और कपड़ों के साथ बैग था। बताया गया है कि कानपुर के पास रमा बाथरूम गईं। इसके बाद उन्होंने वापस लौटकर देखा तो सीट से बैग गायब है। उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल ट्रेन में मौजूद रेल स्टाफ को दी, लेकिन तब तक ट्रेन कानपुर छोड़ चुकी थी। पुलिस ने हालांकि मामले की जांच शुरू कर दी।