रूस में आम जनता के लिए कोरोना वायरस वैक्सीन जारी, अब भारत में भी इसका परीक्षण
कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक वी के अंतिम फेज का क्लिनिकल ट्रायल इस महीने से भारत में भी शुरू किया जाएगा।
मास्को। रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक वी के को आम नागरिकों के लिए जारी कर दिया है। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि इस रूसी वैक्सीन ने सभी गुणवत्ता जांच को पार कर लिया है और अब इसे आम नागरिकों को लगाने के लिए जारी कर दिया गया है।
दूसरी ओर रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक वी के अंतिम फेज का क्लिनिकल ट्रायल इस महीने से भारत में भी शुरू किया जाएगा। वैक्सीन बनाने के लिए पैसा मुहैया कराने वाली एजेंसी रशियन डाॅयरेक्ट इनवेस्ट फंड के सीईओ किरिल दिमित्रिज ने कहा कि इस वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल भारत समेत यूएई, सऊदी अरब, फिलीपींस और ब्राजील में इस महीने से शुरू हो जाएगा। वैक्सीन के तीसरे फेज के क्लिनिकल ट्रायल का प्राइमरी रिजल्ट गामलेया रिसर्च इंस्टिट्यूट ने रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा तैयार इस वैक्सीन को अक्टूबर-नवंबर में जारी कर दिया जाएगा। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 11 अगस्त को जारी किया था। वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है। 2020 के अंत तक इस वैक्सीन के 20 करोड़ डोज बनाने का लक्ष्य रखा गया है।