आज से पबजी मोबाइल गेम भी पूरी तरह से बंद होगा

भारत ने पबजी गेम पर 2 सितंबर को 118 ऐप्स के साथ प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि पबजी बैन होने के बाद भी मोबाइल में पहले से डाउनलोड गेम चल रहे थे लेकिन 30 अक्टूबर से अब वो भी नहीं चल पाएगा।

Update: 2020-10-30 05:52 GMT

नई दिल्ली। पब जी बैन होने के बाद आज से पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट भारत में पूरी तरह बंद हो जाएगा। इस बात की घोषणा कंपनी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।

ज्ञात रहे कि भारत ने पबजी गेम पर 2 सितंबर को 118 ऐप्स के साथ प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि पबजी बैन होने के बाद भी मोबाइल में पहले से डाउनलोड गेम चल रहे थे लेकिन 30 अक्टूबर से अब वो भी नहीं चल पाएगा। पबजी मोबाइल गेम के आॅनर कपंनी टेंसेंट गेम्स ने इस बात का ऐलान बड़े ही अफसोस के साथ किया है। फेसबुक पोस्ट में कंपनी ने लिखा है, भारत में पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट फैंस को समर्थन करने के लिए आप सभी फैंक का शुक्रिया। 2 सितंबर, 2020 को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतरिम आदेश का पालन करने के लिए गेम्स भारत में अपने सभी सेवा को 30 अक्टूबर से बंद कर रहा है। हमें इस परिणाम पर गहरा अफसोस है, और भारत में पब जी मोबाइल के लिए आपके समर्थन और प्यार के लिए ईमानदारी से धन्यवाद।

Similar News