हादसे के बाद दो ट्रकों में लगी आग, दो चालक जिन्दा जले

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र में आज सुबह दो ट्रकों की आमने सामने की भिडंत के बाद दोनों वाहनों में लगी आग के दो लोगों की जलकर मृत्यु हो गयी

Update: 2020-08-13 09:20 GMT

सिवनी। आज एक भयावह सड़क हादसे को देखकर लोगों की रूह कांप उठी। सड़क पर दो ट्रकों के बीच सीधी भयंकर भिड़ंत हो जाने के साथ ही उनमें आग लग गयी। आग लगने के साथ ही ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये थे। यह हादसा इतना भयानक था कि ट्रक में आग लगने के बाद उसमें से किसी को बाहर निकलने की जगह ही नहीं मिली। वाहनों के दो चालक ट्रक के अन्दर ही जिन्दा जल गये, जबकि अन्य लोग झुलसने के कारण घायल हो गये हैं।

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र में आज सुबह दो ट्रकों की आमने सामने की भिडंत के बाद दोनों वाहनों में लगी आग के दो लोगों की जलकर मृत्यु हो गयी और तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। मृतक दोनों वाहन के चालक बताए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि सिवनी से जबलपुर की ओर जाने वाले मार्ग में छपारा थाना अंतर्गत बंजारी घाटी में सुबह आमने-सामने से आ रहे दो ट्रक आपस में भिड गए। घटना इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकोें में आग लग गई और दोनों वाहनों के चालक आग की चपेट में आ गए तथा ट्रक में ही जलने से उनकी मृत्यु हो गयी। वहीं तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें छपारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।

Tags:    

Similar News