यूके के पीएम बोरिस जाॅनसन ने स्वीकार किया गणतंत्र दिवस का बुलावा, पीएम मोदी को श्रिटर्न गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 नवंबर को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान जाॅनसन को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया था। भारत में किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री को गणतंत्र दिवस के मौके पर लंबे समय बाद बुलाया गया है।

Update: 2020-12-15 09:48 GMT

नई दिल्ली। अगले साल गणतंत्र दिवस पर यूनाइडेट किंगडम के पीएम बोरिस जाॅनसन मुख्य अतिथि होंगे। इसे बड़ा सम्मान बताते हुए यूके ने पीएम मोदी को जी 7 समिट के लिए आमंत्रित किया है, जिसकी मेजबानी ब्रिटेन करने जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 नवंबर को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान जाॅनसन को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया था। भारत में किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री को गणतंत्र दिवस के मौके पर लंबे समय बाद बुलाया गया है। आखिरी बार साल 1993 में ब्रिटेन के पीएम जाॅन मेजर गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बने थे। यूके के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने मंगलवार भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के बाद यह घोषणा की। बोरिस जाॅनसन का प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला बड़ा द्विपक्षीय दौरा होगा। यह इसलिए भी अहम है क्योंकि ईयू से अलगाव के बाद पहली बार यूके के पीएम भारतीय दौरे पर आ रहे हैं। जाॅनसन ने पीएम मोदी को खत लिखकर बताया है कि उन्होंने न्योता स्वीकार कर लिया है और साथ ही भारत को जी 7 समिट के लिए आमंत्रित किया है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि उनका देश भारत के साथ आर्थिक संबंध मजबूत करना चाहता है।

इस मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि उन्होंने आतंकवाद और कट्टरवाद के कारण पैदा हुई चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, हमने अफगानिस्तान के हालात और खाड़ी देशों, हिंद-प्रशांत क्षेत्र संबंधी गतिविधियों की समीक्षा की। यह महत्वपूर्ण है कि भारत और ब्रिटेन कोविड-19 के बाद आर्थिक रूप से पटरी पर लौटने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए गठजोड़ को मजबूत करें।

Similar News