नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को फिर से तबीयत बिगडने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनके शरीर में दर्द और थकावट की शिकायत के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर एम्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमित शाह पिछले 3-4 दिनों से थकावट महसूस कर रहे थे और उनके शरीर में दर्द की शिकायत है। उन्हें पहले कोरोना के चलते भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद मेें उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। पहले उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।