यमुना एक्सप्रेस वे पर भयंकर हादसा, चार की मौत
यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 105 के पास बस का डीजल खत्म होने के कारण चालक ने उसे एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे खड़ी कर दिया। सुबह करीब सात बजे आगरा की तरफ से आ रहे कैंटर ने खड़ी बस में टक्कर मार दी।
मथुरा। बुधवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर दौड़ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क किनारे खड़ी बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस भयंकर हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि बस में सवार दस अन्य लोग घायल हो गये हैं। इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक निजी बस कटिहार ;बिहारद्ध से दिल्ली की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 105 के पास बस का डीजल खत्म होने के कारण चालक ने उसे एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे खड़ी कर दिया। सुबह करीब सात बजे आगरा की तरफ से आ रहे कैंटर ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। जिससे बस पर सवार तीन और कैंटर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है। हादसे में दस लोग घायल हो गए। जिन में दो मामूली रुप से घायल हैं जबकि आठ घायलो को अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों में मोहम्मद रमजान, गोपाल और मोहम्मद शमशेर तीनों बस पर सवार थे जबकि विजय टैंकर पर सवार था। घायलों में दो की हालत गंभीर है।