महराजगंज। एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए नेपाल सीमा से सटे महराजगंज जिले के सोनौली इलाके में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस ने 78 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद कर एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने रविवार को बताया कि सोनौली में चैकिंग के दौरान एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने महाराजगंज जिले के कैलाश नगर निवासी दिनेश लोधी, दीपक लोधी और संगीता लोधी को पकड़कर उनकी तलाशी ली. इस दौरान उनके पास से 478 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस के अनुसार बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत चार करोड़ 78 लाख रुपये बताई जाती है। पकड़े गए लोगों के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।