श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में सांस्कृति कार्यक्रमों की श्रृखला में सोमवार देर शाम एक शाम गीत गजल के नाम आयोजित की गई।
इस दौरान दक्षिण भारत के मशहूर गजल गायक एवं कव्वाल सूफी साबरी ब्रदर्स एंड महनाज सिद्दीकी (दिल्ली) आए कलाकारों ने दिलकश आवाज में गीत और गजले पेश कर श्रोताओं को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।श्री अय्यूब बेग (पूर्व सभासद/उद्यमी) की अध्यक्षता में आयोजित मंच उद्धाटन विधानसभा अध्यक्ष श्री फैसल त्यागी (रालोद एनडीए) ने किया। जबकि शमा रोशन श्री परवेज अब्बासी (नगर उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा) , श्री मोहतसिम गौड (समाजसेवी) और दीप प्रज्जवलन श्री जयवीर राणा (जिलाध्यक्ष संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल) ने किया। देशभक्ति के गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस दौरान कलाकारो ने फिल्मो पर आधारित गीत अपनी दिलकश आवाज में प्रस्तुत कर श्रोताओं से दाद-ओ-तहसीन हासिल की। देर रात तक चले कार्यक्रम में श्रोताओं ने मेहमान कलाकारों से विभिन्न फिल्मों के गीत और गजल की फरमाईश कर सुने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग और मेला चैयरमेन अंकित राणा, नवाज़िश खान, असद जमाल फैजी, अजय गांधी और सव्वाल राणा, जर्रार बेग, दिलशाद चार्ली, नबील मसूदी, समीर अंसारी आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन श्री गुलजार जिगर देवबंदी ने किया जबकि कार्यक्रम संयोजक मु0.मुर्तजा कुरैशी नगर अध्यक्ष भाजपा अल्पंसख्यक मोर्चा ने सभी का आभार व्यक्त किया।