MEERAPUR BY ELECTION-आसपा के चुनाव प्रभारी पर हमला, चार हमलावरों पर मुकदमा

गांव भैडाहेडी में रविदास मंदिर के पास पहुंचा था तो यहां मौजूद संजय पुत्र सुक्का धमकी देते हुए चुनावी जनसम्पर्क करने से मना कर दिया

Update: 2024-10-26 11:04 GMT

मुजफ्फरनगर। मीरापुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में आपसी रंजिश भी खूब सामने आने लगी है। आजाद समाज पार्टी भी मीरापुर सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ रही है। आसपा की ओर से जाहिद हुसैन को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा गया है। ऐसे में यहां पर प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने के लिए आसपा अध्यक्ष सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने टिकम सिंह बौ( पुत्र सुखलाल सिंह निवासी ग्राम तुगलकपुर कम्हेडा को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया हुआ है। टिकम सिंह लगातार यहां पर रहकर पार्टी और प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

टिकम सिंह ने भोपा थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 25 अक्टूबर को वो कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क करने के लिए गांव भैडाहेडी में रविदास मंदिर के पास पहुंचा था तो यहां मौजूद संजय पुत्र सुक्का धमकी देते हुए चुनावी जनसम्पर्क करने से मना कर दिया और गाली गलौच करते हुए जातिसूचक शब्दों से उसको अपमानित किया। टिकम सिंह ने इनकी धमकी को नजर अंदाज करते हुए जनसम्पर्क जारी रखा। आरोप है कि इस पर संजय पुत्र सुक्का, दीपक पुत्र संजय, हिमांशु पुत्र राजेन्द्र और केशव पुत्र राजेन्द्र ने उसे घेरकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जातिसूचक शब्द कहे और इस हमले में घायल होने के कारण वो बेहोश होकर वहीं गिर गये। कार्यकर्ता उनको लेकर अस्पताल गये। आसपा नेता टिकम सिंह की शिकायत पर भोपा पुलिस ने चारों हमलावर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Similar News