शाहजहांपुर में थाने पर हमला, इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी घायल
लाइनमैन द्वारा विधायक के ड्राइवर को थप्पड मारने पर यह हुई इस घटना में एक पुलिस इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मियों को चोट आई है।
लखनऊ। शाहजहांपुर में पुलिस स्टेशन पर हमले से हडकंप मच गया। सूत्रों के अनुसार तकरीबन 50 लोगों की भीड़ ने शाहजहांपुर में एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया, लोगों ने पुलिस स्टेशन पर पत्थर फेंके, जिसमे कई पुलिसवाले घायल हो गए हैं। लाइनमैन द्वारा विधायक के ड्राइवर को थप्पड मारने पर यह हुई इस घटना में एक पुलिस इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मियों को चोट आई है।
सुप्रिटेंडेंट आॅफ पुलिस संजय कुमार ने कहा कि हम घटना के दौरान वीडियो फुटेज की जांच कर रहे हैं। इसके बाद हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार लाइनमैन ने विधायक के ड्राइवर को थप्पड़ मारा था। जिसके बाद सैकड़ों ग्रामीण थाने पहुंच गए और केस दर्ज करने की मांग करने लगे और लोगों ने रोड़ जाम कर दिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया। इस घटना में निगोही थाना प्रभारी समेत तकरीबन 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए।