MEERAPUR-मिथलेश पाल का पर्चा भरवाने उमड़े भाजपा-रालोद के नेता

मंत्रियों और दोनों दलों के जिलाध्यक्षों के साथ राजग गठबंधन में रालोद प्रत्याशी मिथलेश ने पेश की मीरापुर सीट से दावेदारी, नामांकन के अंतिम दिन दाखिल हुए 15 पर्चे, मीरापुर सीट पर मैदान में उतरे कुल 32 प्रत्याशी

Update: 2024-10-25 11:57 GMT

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में लम्बे इंतजार के बाद राजग गठबंधन से सामने आई रालोद प्रत्याशी पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुए एक मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। मिथलेश पाल का नामांकन पत्र भरवाने के लिए भाजपा और रालोद के सभी दिग्गज नेता एक साथ एक मंच पर दिखाई दिये और उनका पर्चा यूपी सरकार के दो मंत्रियों तथा दोनों दलों के जिलाध्यक्षों ने दाखिल कराकर गठबंधन की एकजुटता और प्रत्याशी के लिए एक राय होने का संदेश जनता के बीच देने का काम किया। वहीं सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना की ओर से भी नामांकन के तीन सेट दाखिल किये गये। मिथलेश पाल के साथ ही शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन कुल 15 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल करते हुए इस सियासी समर में उतरने की तैयारी की है। मीरापुर पर अब कुल 32 प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं। 30 अक्टूबर को इस चुनावी जंग की पूरी तस्वीर साफ हो जायेगी।

मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में नामांकन दाखिल करने का समय शुक्रवार को पूर्ण हो गया। अंतिम दिन इस सियासी समर में उतरने के लिए दावेदारों की भारी भीड़ कचहरी परिसर में उमड़ी रही, जिस कारण सुरक्षा के बंदोबस्त बेहद सख्त कर दिये गये थे। सीओ सिटी व्योम बिन्दल ने सुरक्षा की कमान संभाले रखी। अंतिम दिन राजग गठबंधन में भाजपा नेत्री पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने रालोद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। उनका पर्चा भरवाने के लिए प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, जिले के प्रभारी मंत्री और सरकार में राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर, रालोद युवा विंग के अध्यक्ष व सांसद चंदन सिंह चौहान, विधायक शामली प्रसन्न चौधरी भी नामांकन कक्ष में पहुंचे।

भाजपा और रालोद जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी व संदीप मलिक ने प्रत्याशी मिथलेश पाल का नामांकन पत्र आरओ के समक्ष पेश किया। इसके साथ ही सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना की ओर से भी आज नामांकन के तीन सेट और दाखिल किये गये हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व विधायक और रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने भाजपा एवं रालोद नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ कचहरी गेट स्थित भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर स्मारक पर पहुंचकर उन्हें नमन करते हुए माल्यार्पण किया। साथ ही वो टाउनहाल पहुंची और वहां भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चरण सिंह की प्रतिमा तथा अस्पताल चौराहे पर पहुंचकर वहां देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए महापुरुषों को नमन किया।

वहीं अंतिम दिन मजदूर किसान यूनियन पार्टी से सुकरम पाल नई मंडी, नेशनल लोकदल पार्टी से अकरम निवासी गांव सौसबतपुर बिजनौर, पिछड़ा समाज पार्टी से शिवकुमार गांव जौहरा, जनशक्ति पार्टी से धनम जैन खतौली, कम्युनिस्ट पार्टी से रिषी पाल सिंह मेरठ के अतिरिक्त पुलकित कुमार कृष्णापुरी, संजीव कुमार जयनगर खतौली, सवेन्द्र कुमार मोरना, हिमांशु पाल नई मंडी, मानवेन्द्र सिंह गांधी कालोनी, अर्चित जैन खतौली, समन्द जैन सिकरेडा और भागेश्वर प्रसाद खतौली ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने अपने नामांकन दाखिल किये। रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने बताया कि अंतिम दिन शुक्रवार को रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल सहित कुल 15 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। इनमें सपा की सुम्बुल राना पहले भी नामाकन कर चुकी हैं। इस तरह से मीरापुर सीट पर उपचुनाव के लिए कुल 32 प्रत्याशी सामने आये हैं। बताया कि 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच का कार्य किया जायेगा, जबकि 29 और 30 अक्टूबर को नाम वापस लिये जा सकेंगे। 30 अक्टूबर को ही शाम के समय अंतिम प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी।

सीट से उठकर रालोद प्रत्याशी का नामांकन लेने को विवश हुए आरओ

मुजफ्फरनगर। वाराणसी सीट के लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन पत्र दाखिल करने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और देश व दुनिया ने एक आईएएस के अधिकार तथा प्रोटोकॉल भी देखा था। आरओ बने डीएम वाराणसी सुरेन्द्र सिंह के समक्ष नरेन्द्र मोदी ने नामांकन किया था। नामांकन पत्र जब मोदी जी ने आरओ के समक्ष बढ़ाया तो वो कुर्सी से उठे नहीं थे, पीएम मोदी को उन तक ही नामांकन पत्र पहुंचाने के लिए आगे की ओर झुकना पड़ा था, लेकिन शुक्रवार को नामांकन के दौरान एक अलग नजारा देखने को मिला।


प्रदेश के दो मंत्रियों, एक सांसद, एक विधायक और रालोद व भाजपा जिलाध्यक्षों के साथ नामांकन भरने के लिए रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल जब आरओ कक्ष में दाखिल हुई और सभी ने नामांकन पत्र आरओ एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार की ओर बढ़ाया तो वो कुर्सी से उठकर खुद नामांकन पत्र तक पहुंचे और उसे प्राप्त किया। उनकी यह तस्वीर चर्चाओं में हैं। क्योंकि सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की ओर से निर्वाचन आयोग को उनके खिलाफ शिकायत करते हुए उनको मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर का अति करीबी रिश्तेदार बताकर हटाने की मांग की गई है।

मिथलेश की जीत के संकल्प को एकजुट नजर आया भाजपा-रालोद गठबंधन


मुजफ्फरनगर। करीब तीन दशक का राजनीतिक करियर रखने वाली पूर्व विधायक मिथलेश पाल को रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के द्वारा ऐन मौके पर प्रत्याशी घोषित किये जाने के कारण लोगों में चर्चा थी कि उनका विरोध होगा, लेकिन शुक्रवार को पूरा नजारा ही बदला नजर आया। मिथलेश पाल का नामांकन पत्र दाखिल कराने से पूर्व भाजपा और रालोद के तमाम छोटे बड़े नेता उनकी जीत का संकल्प लेकर एक साथ एक मंच पर खड़े नजर आये। मिथलेश पाल सुबह कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार से उनके आवास पर जाकर मिली। वहां अनिल कुमार ने उनको हरा पटका पहनाकर स्वागत किया। मिथलेश 2022 से भाजपा में हैं, भाजपा के रास्ते हुए ही उनको रालोद से प्रत्याशी बनाया गया है।

अब वो रालोद कार्यकर्ता के रूप में चुनाव मैदान में उतरी हैं। इसके बाद सरकूलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर वो पहुंची तो भाजपा और रालोद के तमाम बड़े और छोटे नेताओं के साथ दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। यहां पर प्रभारी मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान, सांसद चंदन सिंह चौहान, विधायक राजपाल बालियान, विधायक प्रसन्न चौधरी, पूर्व सांसद अनुराधा चौधरी, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, शिवान सैनी, विजय शुक्ला सहित दोनों दलों के अधिकांश प्रमुख नेता और कार्यर्क्ता मौजूद रहे। पूर्व मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि मीरापुर उपचुनाव में राजग गठबंधन की जीत होगी। दोनों दल गठबंधन प्रत्याशी की जीत के लिए एकजुट और संकल्पब( हैं।

Similar News