पशुओं की चर्बी से ब्रांडेड देसी घी...तीन घरों पर पुलिस ने मारा छापा

Update: 2025-03-17 06:31 GMT

आगरा- आगरा के एत्मादपुर के मोहल्ला शेखान तीन घरों में पुलिस ने छापा मारा। यहां ब्रांडेड देसी घी तैयार होता मिला। इसके साथ ही पशुओं की चर्बी भी मिली। पुलिस ने घी के टिन के साथ पशुओं की खाल और मांस बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक ये देसी घी पशुओं की चर्बी से तैयार किया जा रहा था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। 

Similar News