प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी की फैक्ट्री के गार्ड पर जानलेवा हमला
रात्रि में बाइक पर सवार होकर आये तीन युवकों ने किया हमला, समाजसेवी ने भी जताई हमले की आशंका, दी तहरीर
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी की फैक्ट्री पर तैनात गार्ड पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। लहूलुहान हुए गार्ड को प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अस्पताल ले जाकर उपचार दिलाया और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। उनका कहना है कि अज्ञात हमलावर गार्ड को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर बाद में देख लेने की धमकी भी देकर गये हैं। उन्होंने अपनी जान को भी खतरा बताते हुए क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग भी की है। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी लगातार पीड़ितों की आवाज उठाते हुए कई मामलों में आंदोलन कर चुके हैं। इस दौरान उनकी कई लोगों के साथ रंजिश भी हुई है। उनके समाज में प्रभाव को देखते हुए कुछ लोग द्वेष भी रखते हैं, ऐसे में उन पर भी हमला होने की आशंका बनी है। इस घटना को लेकर संस्था के पदाधिकारियों और अन्य संगठनों के लोगों ने भी रोष जताया है।
प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी पुत्र स्व. राजपाल सिंह निवासी रामुपरी ने भोपा थाना प्रभारी के नाम एक तहरीर देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर रहकडा में उनका एक कैमिकल प्लांट स्थित है। यहां पर सुरक्षा और कार्य के लिए उन्होंने प्रवेश पुत्र बारू निवासी गांव राजपुर कलां को गार्ड के रूप में नौकरी पर रखा हुआ है। बताया कि बीती रात जब प्रवेश फैक्ट्री से बाहर किसी कार्य से निकला तो पीछे से बाइक पर सवार होकर आये तीन अज्ञात युवकों ने उसको आवाज देकर रोक लिया और उसका नाम पूछने के बाद अचानक ही लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। प्रवेश ने हमला रोकने के लिए अपने हाथ आगे कर दिये, जिससे उसके हाथों पर लोहे की रॉड का वार हुआ। प्रवेश ने शोर मचा दिया। उसको काफी चोट आई। आवाज होने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गये। इसके बाद ग्रामीण ने ही गार्ड को रात्रि में किसी चिकित्सक से उपचार दिलाया। सवेरे मनीष चौधरी ने घायल गार्ड को अस्पताल ले जाकर उपचार कराया और पुलिस से इस मामले में जांच करते हुए हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी का समाज में प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। पिछले दिनों उनके द्वारा कई मामलों में पीड़ितों की आवाज उठाते हुए उनको न्याय दिलाने का काम किया है। ऐसे में आशंका है कि उनके खिलाफ रंजिशन साजिश रची जा रही है। उन्होंने अपनी जान को भी खतरा बताते हुए पुलिस ने क्षेत्र में रात्रि में गश्त बढ़ाये जाने की मांग की है।