कठिन परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्रः कपिल देव

योगी सरकार के मंत्री ने डीएवी एवं वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों को बताया डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष;

Update: 2025-04-16 10:59 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बुधवार को शहर के डीएवी इंटर कॉलेज, वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज नई मंडी में पहुंच कर भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव राम जी अम्बेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर छात्र और छात्राओं के बीच रहकर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कठिन परिश्रम कर अपने लक्ष्य को साधने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने जितनी विषम परिस्थितियों में रहकर समाज के हितार्थ काम किया, उनसे समाज के सभी वर्गों को प्रेरणा लेनी चाहिए। तत्पश्चात कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण किया।

Full View

वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज नई मंडी में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती सप्ताह कार्यक्रम एवं पारिस्थितिकीय पर्यावरण कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरणीय शिक्षा एवं जन जागरूकता के लिए एक वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहे एवं विद्यालय प्रबंध समिति से अंकुर गर्ग उपाध्यक्ष उपस्थित रहे। मंत्री कपिल देव ने बच्चों के मध्य आकर बच्चों को भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया कि किस प्रकार से उन्होंने आजीवन संघर्ष करते हुए संपूर्ण विश्व के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया एवं परिस्थितिकीय पर्यावरण के ऊपर जागरूक किया तथा उन्हें बताया कि हमें अपने पर्यावरण की किस प्रकार देखरेख करने में सहयोग करना है। अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना है तथा उन्होंने अपने भाषण में कहा कि किस प्रकार पृथ्वी का तापमान तेजी से बढ़ रहा है और यदि आप इसकी प्रति जागरूक नहीं हुई तो हमारी पृथ्वी पर रहने वाले जन मानस के लिए खतरा उत्पन्न हो रहा है, हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाना है एवं लोगों को अपनी पृथ्वी को हरा भरा एवं ठंडा बनाए रखने के लिए जागरूक करते हुए नदियों को भी प्रदूषण से बचाना है।

उन्होंने कहा कि यदि पर्यावरण को बचाना चाहते हैं तो प्रत्येक नागरिक आज हमारे बीच में यह शपथ ले कि जब भी डॉ. अंबेडकर का जन्मदिन होगा तब हर एक व्यक्ति वृक्ष लगाएंगे और छात्राओं को अपना आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. राजेश कुमारी ने छात्राओं को बताया कि महापुरुषों के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने शिक्षा के बल पर किस प्रकार महिलाओं को समाज में उचित स्थान दिलाया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या के साथ विद्यालय परिवार ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए शपथ ग्रहण की कार्यक्रम में सभी विद्यालय कर्मचारी एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

Similar News