मंत्री कपिल से बहस के बाद सीएम योगी से मिले मंत्री अनिल कुमार
मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि वो क्षेत्र की कुछ समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से विशेष तौर पर मिले थे
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मिले। इस दौरान उनके साथ उनकी पार्टी के विधायक भी थे। मंच पर अपनी ही सरकार के मंत्री कपिल देव से मंच पर बहस के बाद इस मुलाकात को लेकर लोगों में चर्चाओं का दोर भी चल रहा है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज से लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार में माननीय कैबिनेट मंत्री श्री अनिल कुमार जी एवं जनपद शामली के सदर विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री प्रसन्न चौधरी जी ने शिष्टाचार भेंट की।@AnilKumarMZN@PersannKumar_ pic.twitter.com/Shj6dgzCcM
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) September 24, 2024
बता दें कि चरथावल क्षेत्र के गांव बधाई कलां में आईटीआई का उद्घाटन करने आये केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी की जनसभा में ही मंच पर बैठे यूपी सरकार के मंत्री अनिल कुमार और मंत्री कपिल देव का आपस में बहस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद दोनों मंत्रियों में खींचतान होने की बातें भी खूब चली, लेकिन दोनों मंत्रियों ने आपसी विवाद से इंकार किया। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और वायरल होती रही। इसमें मंत्री अनिल कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे है। उनके साथ रालोद के शामली सीट से विधायक प्रसन्न चौधरी भी मौजूद हैं। कहा कि मीडिया में आई खबरों का मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लिया है। जबकि मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि वो क्षेत्र की कुछ समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से विशेष तौर पर मिले थे और शामली की कुछ विकास परियोजनाओं को लेकर प्रसन्न चौधरी ने अपनी बात रखी थी।