मंत्री कपिल से बहस के बाद सीएम योगी से मिले मंत्री अनिल कुमार

मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि वो क्षेत्र की कुछ समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से विशेष तौर पर मिले थे

Update: 2024-09-24 10:18 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मिले। इस दौरान उनके साथ उनकी पार्टी के विधायक भी थे। मंच पर अपनी ही सरकार के मंत्री कपिल देव से मंच पर बहस के बाद इस मुलाकात को लेकर लोगों में चर्चाओं का दोर भी चल रहा है।

बता दें कि चरथावल क्षेत्र के गांव बधाई कलां में आईटीआई का उद्घाटन करने आये केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी की जनसभा में ही मंच पर बैठे यूपी सरकार के मंत्री अनिल कुमार और मंत्री कपिल देव का आपस में बहस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद दोनों मंत्रियों में खींचतान होने की बातें भी खूब चली, लेकिन दोनों मंत्रियों ने आपसी विवाद से इंकार किया। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और वायरल होती रही। इसमें मंत्री अनिल कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे है। उनके साथ रालोद के शामली सीट से विधायक प्रसन्न चौधरी भी मौजूद हैं। कहा कि मीडिया में आई खबरों का मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लिया है। जबकि मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि वो क्षेत्र की कुछ समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से विशेष तौर पर मिले थे और शामली की कुछ विकास परियोजनाओं को लेकर प्रसन्न चौधरी ने अपनी बात रखी थी। 

Similar News