हादसे में घायल व्यक्ति की रकम चुराई, पुलिस ने दो दबोचे, पैसा किया बरामद

हरिद्वार से गंगा स्नान करने के बाद कार से वापस लौटते समय घायल हुआ था हरियाणा निवासी युवक, एम्बुलेंस कर्मियों ने की घटना;

Update: 2025-03-12 11:07 GMT

मुजफ्फरनगर। रात के अंधेरे में सड़क हादसे में घायल हुए एक कार सवार युवक के पास पैसा देखकर एम्बुलेंस कर्मियों के मन में विकार आ गया और उन्होंने बेहोशी की हालत में घायल को अस्पताल पहुंचाने से पहले ही उसका पैसों से भरा बैग साफ कर दिया। उपचार के बाद जब सुबह घायल को होश आया तो उसको पता चला कि उसकी रकम से भरा बैग चोरी हो चुका है। घायल ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो इस घटना को खुलासा करने में पुलिस ने देर नहीं लगाई। एम्बुलेंस कर्मियों को दबोचने के साथ ही उनके पास से घायल युवक का पैसों से भरा बैग बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को चोरी के मामले में जेल भेज दिया है।

सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि बुधवार को रविन्द्र खत्री पुत्र बिजेन्द्र खत्री निवासी सोनीपत, हरियाणा ने थाना बुढ़ाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि वो 11 मार्च की देर रात्रि हरिद्वार से स्नान करके अपनी गाड़ी से वापस अपने घर सोनीपत लौट रहा था। जब वह बुढ़ाना थाना क्षेत्र के मिडकली गांव के पास पहुंचा तो उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी, जिससें कार सवार रविन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को बताया कि हादसे के बाद वहां पास के होटल के कर्मचारियों द्वारा उसको निकाला गया और एम्बूलेंस को बुलाया। हादसे में चोटिल होने के कारण रविन्द्र बेहोशी की अवस्था में पहुंच गया था। कुछ देर बाद पहुंची एम्बूलेंस के कर्मचारियों द्वारा घायल अवस्था में रविन्द्र को अस्पताल ले जाकर उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया।

रविन्द्र ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह जब उसे होश आया तो उसने अपना बैग देखा जिसमें साढ़े चार लाख रूपये थे और वो उसको गायब मिले। सीओ गजेन्द्र पाल ने बताया कि घायल पीड़ित से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के खुलासे हेतु थाना बुढाना पर 02 पुलिस टीम का गठन कर खुलासे के लिए लगा दिया गया। गठित टीम द्वारा जो व्यक्ति एम्बूलेंस में थे, उनको पूछताछ के लिए बुलाया गया। सख्ती की गई तो उनके पास से साढ़े चार लाख रूपये बरामद किये गये जिसके बार उनको गिरफ्तार कर लिया गया। इस चोरी में पकड़े गये जुबैर पुत्र अकबर निवासी ग्राम ईगरी थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर और उसका साथी बसन्ता उर्फ बसन्त सिंह पुत्र धनीराम निवासी ग्राम मुजफ्फरपुर केशु थाना कोतवाली जिला बिजनौर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घायल के पास इतनी बड़ी रकम देखकर उनके मन में लालच आ गया था। 

Similar News