छपार में पशु चोर से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से हुआ घायल
पुलिस ने बदमाश की गिरफ्तार के साथ खोली पशु चोरी की दो घटना, पांच मुकदमों में चल रहा था वांछित;
मुजफ्फरनगर। छपार पुलिस की चैकिंग के दौरान एक बाइक सवार शातिर बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर फायरिंग कर भागते हुए बदमाश को पीछा कर पुलिस ने जंगल में घेर लिया और दोनों तरफ से गालियां चली तो पुलिस की गोली लगने से ये बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल अवस्था में उसको जंगल में ही दबोच लिया और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पकड़ा गया बदमाश पांच मुकदमों में वांछित चल रहा था। पुलिस ने इस गिरफ्तारी के साथ पशु चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया है। मेरठ और बागपत सहित अन्य जिलों में उसके खिलाफ दस मुकदमे भी दर्ज पाये गये हैं।
सीओ सदर देववृत वाजपेयी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना छपार इंस्पेक्टर विकास यादव के नेतृत्व में बीती रात्रि में थाना छपार पुलिस की सलार कॉलेज, छपार के पास बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में पशु चोरी सहित 05 अभियोगों में वांछित 01 शातिर चोर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ ने बताया 18 नवम्बर एवं 28 नवम्बर को अलग-अलग स्थानों से पशु चोरी की घटना की गयी थी, जिनके सम्बन्ध में थाना छपार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर बदमाशों की तलाश में टीम को लगा दिया गया था। बीती रात छपार के एनएच 58 पर सलार कॉलेज के पास चेकिंग की जा रही थी। संदिग्ध अवस्था में आते एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया तो जाता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने के लिए आवाज दी गयी तो नहीं रुका तथा तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की पीछा किया गया, तो वह व्यक्ति पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगा। पुलिस ने फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें वह बदमाश घायल हो गया। बदमाश की पहचान अनीस उर्फ मस्ताना पुत्र रफीक निवासी बडका थाना बडौत, बागपत के रूप में हुई अनीस वर्तमान में समरगार्डन लिसाडी गेट मेरठ में रह रहा है। उससे पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस बरामद किये हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुधीर कुमार और सत्यप्रकाश यादव, हैड कांस्टेबल अमित कुमार और विनय तथा कांस्टेबल शिवम शामिल रहे।