शुगर मिलों के साथ महंगे बीज का कारोबार कर रहा गन्ना विभागः धर्मेन्द्र मलिक
भाकियू अराजनैतिक ने किसानों की समस्याओं और अधिकारियों की अनदेखी को लेकर डीएम दफ्तर का किया घेराव, निस्तारण की मांग;
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि जनपद में अधिकारी अपनी मस्ती में मस्त हैं, किसानों का शोषण चरम पर हो रहा है। श्ुागर मिलों के साथ मिलकर गन्ना विभाग के अधिकारी महंगा बीज बेचने का कारोबार चला रहे हैं। उन्होंने डीएम से ऐसे सभी मामलों में जांच कराने और किसानों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता पर कराने की मांग की।
भाकियू अराजनैतिक ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहंुचकर किसानों की समस्याओं को लेकर धरना दिया। इस दौरान आरोप लगाये कि किसानों की अनदेखी करते हुए अधिकारी अपनी मस्ती में मस्त हैं और किसानों का चौतरफा शोषण किया जा रहा है। प्रदर्शन के उपरांत एक ज्ञापन जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को सौंपा गया। इसमें आरोप लगाया गया कि जनपद में किसानो को कई समस्याओं का समाधान लंबे समय से नहीं हो पा रहा है, जिससे किसानों को अधिकारियों के चक्कर लगाने पद रहे है। भाकियू पदाधिकारियों ने सौंपे गये ज्ञापन में कहा कि जनपद में रियल टाइम खतौनी बनते समय किसानों के अंश एवं नाम दोनों में पुटियों होने के कारण किसानों को बैंकों से )ण नहीं मिल रहा है।
गलती सुधार हेतु किसान 6 माह से तहसील में चक्कर लगा रहे है लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। गाव में चौपाल लगाकर त्रुटियों में सुधार कराया जाये। 13 दिन में विरासत दर्ज कराकर एवं बिना आपति के दाखिल खारिज के दावों का निस्तारण 40 दिन की अवधि में किया जाये। निजी सहायक लेकर कार्य करने वाले लेखपालों पर कार्यवाही करने, चकबंदी में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाये। जनपद के ग्राम चौकड़ा व खामपुर की चकबंदी का पुनर्निरीक्षण करने, आरोप लगाया कि गन्ना विभाग शुगर मिल गोष्टी के नाम पर पेस्टिसाइड बेचने का कार्य कर रहे हैं। कर्मचारी गलत कीटनाशक बेच रहे हैं जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। इस पर रोक लगाने, शुगर मिलों द्वारा किसानों को महगा बीज बेचा जा रहा है किसानों को बीज गन्ना मूल्य के बराबर ही देने की मांग की गई है।