मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए सांसद इकरा हसन ने मोदी सरकार से मांगी ये सौगात
कैराना सीट से सपा सांसद इकरा हसन ने संसद में उठाया वैष्णो देवी के भक्तों का मामला, केन्द्र सरकार से मांगी शामली से वैष्णो देवी तक सीधी रेल
मुजफ्फरनगर। कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने संसद में पानीपत वाया कैराना होते हुए मेरठ तक जाने वाले रेल लाइन का मुद्दा उठाते हुए आम जनता के हित में पानीपत मेरठ रेल लाइन बिछवाने की मांग की है। उन्होंने शामली से वैष्णो देवी तक सीधी ट्रेन चलाने की भी मांग की।
आज लोकसभा में क्षेत्र का महत्वपूर्ण विषय रखा।#IqraHasan pic.twitter.com/vxboIlQ6iy
— Iqra Munawwar Hasan (@Iqra_Munawwar_) July 25, 2024
सपा सांसद इकरा हसन को सदन में अपने संसदीय क्षेत्र कैराना के लिए आवाज उठाने का मौका मिला। सांसद ने आमजन से जुड़ी रेल की समस्याओं को सदन में सरकार के समक्ष रखा। संसद में बोलते हुए कहा कि पानीपत वाया कैराना मेरठ रेल मार्ग क्षेत्र की जनता की बहुत पुरानी मांग है। मांग को पूरा होने से लाखों यात्रियों को फायदा होगा। इसके अलावा उन्होंने उच्च न्यायालय इलाहाबाद व वैष्णो देवी तक शामली से सीधी रेल सेवा आरंभ करने का अनुरोध किया। दिल्ली शामली सहारनपुर रेल मार्ग पर ननौता व रामपुर में रेल फाटकों के ऊपर अधूरे रेल पुलों को शीघ्र पूरा करने के लिए और जनता को राहत देने के लिए रेल मंत्री का ध्यान आकर्षण कराया।