जिला अस्पताल में अब अपने सेवा देंगे न्यूरो सर्जन डॉ. अश्वमेघ
सीएमओ की पहल पर जिला अस्पताल से जुड़ रहे निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ चिकित्सक, लोगों को मिल रहा लाभ, सीएमओ ने अस्पताल की ओपीडीका किया औचक निरीक्षण, हड्डी रोग विभाग में मरीजों को दिया परामर्श, किया इलाज;
मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया लगातार व्यवस्था सुधार के लिए अहम कदम उठा रहे हैं। उनके प्रयासों से जिला चिकित्सालय में न केवल चिकित्सकों की कमी दूर हो रही है, बल्कि निजी क्षेत्र के विशेष चिकित्सकों की सेवा का लाभ भी यहां पर अब मरीजों को मिलने लगा है। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से हार्ट स्पेशलिस्ट की सेवा शुरू कराने के बाद अब सीएमओ के प्रयास से जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. अश्वमेघ सिंह भी अपनी सेवा देने को तैयार हो गये हैं। इसी सप्ताह से अस्पताल में आने वाले मरीजों को वो अपने सेवा शुरू करने जा रहे हैं। इससे निश्चित ही अस्पताल में न्यूरो सम्बंधी रोगों से परेशान लोगों को बेहतर उपचार मिलेगा। वहीं बुधवार को सीएमओ ने ओपीडी का औचक निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों की समय से उपलबध को परखा और खुद भी मरीजों को देखकर उनका उपचार देने का काम किया।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा बुधवार को जिला चिकित्सालय में ओपीडी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी कक्षों में पहुंचकर वहां पर चिकित्सकों की उपस्थिति को परखा और मरीजों से भी वार्तालाप करते हुए सुविधा के सम्बंध में जानकारी जुटाई। इसके पश्चात सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने ओपीडी के अस्थि रोग चिकित्सा कक्ष में पहुंचकर वहां पर ओपीडी करते हुए अस्थि रोग से पीड़ित मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श देते हुए उन्हें चिकित्साकीय उपचार प्रदान किया गया। उनके द्वारा हड्डी रोग विशेषज्ञ विभाग के कमरा नंबर- 9 में ओपीडी करते हुए दर्जनों महिलाओं व पुरुषों को हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों के संबंध में स्वास्थ्य परामर्श व उपचार दिया गया।
सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने बताया कि बुधवार को ओपीडी का निरीक्षण करने का उद्देश्य यहां पर कार्यरत चिकित्सकों को समय के प्रति संवेदनशील बनाना रहा। अब अस्पताल में व्यवस्था सुधार की ओर हैं। सभी चिकित्सक समय से अपने कक्षों में मरीजों को सेवा प्रदान करने के लिए उपस्थित मिले। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास जिला चिकित्सालय के साथ ही जनपद की सभी सीएचसी और पीएचसी पर गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवा लोगों को उपलब्ध कराना है। हमने मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के सहयोग से कई विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा को प्रारम्भ कराने का प्रयास किया है। यहां पर हार्ट स्पेशलिस्ट सेवा शुरू कर दी गई है। शहर के प्रमुख न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अश्वमेघ सिंह ने भी हमारा आग्रह स्वीकार करते हुए सप्ताह में एक दिन अस्पताल में ओपीडी करने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसी सप्ताह से डॉ. अश्वमेघ अपने सेवा प्रदान करना प्रारम्भ करेंगे। यह सेवा निःशुल्क रहेगी। उन्होंने डॉ. अश्वमेघ और मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों तथा प्रबंधन का आभार जताते हुए कहा कि यह सहयोग सबसे बड़ा है। न्यूरोलॉजिस्ट डा. अश्वमेघ बुधवार या बृहस्पतिवार में से एक दिन अपनी सेवा प्रदान करेंगे। इससे अस्पताल में न्यूरो सम्बंधी बीमारियों के उपचार का रास्ता भी खुलेगा और मरीजों को बेहतर व्यवस्था मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम सहयोग से ही समस्याओं को समाधान तक ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। आगामी दिनों में और भी विशेषज्ञ सेवा शुरू करने के प्रयास हैं।