स्क्रैप कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापा…4.5 करोड़ जमा कराए

Update: 2025-02-06 08:47 GMT

कानपुर-  स्क्रैप कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर सीजीएसटी और एसजीएसटी ने छापा मारा, जिसके बाद 4.5 करोड़ रुपये जमा करवाए गए। अफसरों ने कार्रवाई के दौरान बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए हैं। सेंट्रल जीएसटी सीजीएसटी के अफसरों ने स्क्रैप कारोबारियों के छह प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। 10 दिन तक रेकी के बाद कार्रवाई की गई। कारोबारियों से दो करोड़ 35 लाख रुपये जमा कराए गए। जांच में पता चला कि कारोबारी बिना इनवाइस काटे ही बड़े पैमाने पर माल की निकासी कर रहे थे। जिन इनवाइस को काटा जा रहा था, उसका इस्तेमाल भी कई बार हो रहा था। अफसरों ने बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए हैं।

Similar News