सर शादीलाल डिस्टलरी के दो दिवसीय कांवड़ शिविर का शुभारंभ
शिव भक्त कांवड़ियों को फलाहार और शीतल पेय पदार्थ वितरित कर की गई सेवा
मुजफ्फरनगर। सर शादी लाल डिस्टलरी एण्ड कैमिकल वर्क्स (ए यूनिट ऑफ एसवीपी इण्डस्ट्रीज लि.) मन्सूरपुर के सिटी ऑफिस रूडकी रोड पर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्तांे की सेवा के लिए हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सोमवार को दो दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया एसएमई बांच जानसठ रोड मुजफ्फरनगर के एजीएम कुणाल कुन्दन ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर गुलशन रावत, पुनीत कुमार एवं अंकित चौधरी भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों और अतिथियों ने मिलकर कांवड़ लेकर आ रहे शिव भक्तों को फलाहार और शीतल पेय पदार्थ वितरित किया। शिविर का समापन मंगलवार को किया जायेगा।
कांवड़ सेवा शिविर को सफल बनाने में कम्पनी के डायरेक्टर हरशरण गुप्ता, एमके काम्बोज, जीएम एडमिन सुनील जैन, मैनेजर अकाउंट पुष्पित बंसल, मैनेजर कॉमर्शियल तपन सिंह, मैनेजर स्टोर संजय स्टोर, असिस्टेंट मैनेजर अशोक यादव, लॉ ऑफीसर हरीश चन्द्र यादव, प्रदीप यादव कॉमर्शियल एक्जीक्यूटिव तथा सूरज आदि उपस्थित रहे। कांवड सेवा शिविर में देवेन्द्र गौतम, गजेन्द्र तथा नसीम अख्तर आदि ने अपना पूर्ण योगदान दिया।