होंडा शोरूम और किसानों की टयूबवेल पर चोरों ने साधा निशाना
एक रात में 8 किसानों की ट्यूबवेल से लाखों का सामान चोरी, फसलों की सिंचाई प्रभावित;
मुजफ्फरनगर। जनपद में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गांव हो या शहर, चोर बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देने में व्यस्त हैं। सिखेडा थाना क्षेत्र के एक गांव में चोरों ने एक ही रात में आधा दर्जन से अधिक किसानों की नलकूपों को निशाना बनाते हुए सामान चोरी कर लिया, तो वहीं शहर के बीच ही मेरठ रोड पर स्थित होंडा बाइक शोरूम में भी चोर घुसे और लाखों का माल समेटकर फरार हो गये। चोरी की इन घटनाओं से पुलिस में हड़कम्प मचा हुआ नजर आया है।
सिखेड़ा थाना क्षेत्र के बेहड़ा अस्सा गांव में चोरों ने किसानों को एक बार फिर निशाना बनाया है। बीती रात चोरों ने 8 किसानों की ट्यूबवेलों से मोटर, कॉपर के तार, बिजली के तार और स्टार्टर समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित किसानों में संजय कुमार, पंकज, मेनपाल, जोगिंद्र, अजय, सोम पाल, सुभाष और मनोज शामिल हैं। किसानों का कहना है कि ट्यूबवेल के बिना फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। इससे खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है। यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में चोरी की घटना हुई है। इससे पहले भी कई बार चोर किसानों की ट्यूबवेलों को निशाना बना चुके हैं। पीड़ित किसानों ने सिखेड़ा पुलिस को लिखित शिकायत दी है। उनका आरोप है कि पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। बार-बार की चोरी से किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। नई मोटर और उपकरण खरीदने में हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। किसानों ने प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू करने की बात कही है।
दूसरी खालापार थाना क्षेत्र स्थित विकास भवन के निकट एक होंडा शोरूम में बेख़ौफ़ चोरों ने धावा बोलते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने सबसे पहले शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और सुराग मिटाने के इरादे से उनके डीवीआर भी साथ ले गए। इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। होंडा बाइक शोरूम में चोरी की सूचना मिलते ही थाना खालापार प्रभारी महावीर सिंह चौहान व अंबा बिहार चौकी प्रभारी पिंकू सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। शोरूम मैनेजर की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है, जिसमें अज्ञात चोरों पर लाखों रुपये का सामान चोरी करने के आरोप लगाये गये हैं। पुलिस ने चोरों की सुरागरसी के लिए कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।