MUZAFFARNAGAR-नगरपालिका के टीएस शिवालिया ने लिया वीआरएस
स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं के कारण स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को शासन में किया आवेदन, शासन ने मांगी पालिका से रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के कर अधीक्षक नरेश शिवालिया ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ;वीआरएसद्ध के लिए शासन में आवेदन किया है। इसके बाद शासन से मांगी गई रिपोर्ट पर उनको पालिका से वीआरएस देने के लिए अधिशासी अधिकारी ने भी संस्तुति करते हुए अनुमोदन के लिए आख्या चेयरपर्सन को प्रेषित कर दी है। कर अधीक्षक श्री शिवालिया ने वीआरएस के लिए स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं को सामने रखा और नौकरी करने में असमर्थता व्यक्त की है। उनके वीआरएस को लेकर पालिका में नई हलचल है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने भी आज टाउनहाल निरीक्षण के दौरान उनसे मिलकर वार्ता की और उनको स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामना दी।
नगरपालिका परिषद् में कर अधीक्षक नरेश शिवालिया का कार्यकाल उनके शांत स्वभाव के कारण याद रखा जायेगा, क्योंकि अब उन्होंने नौकरी छोड़ने की तैयारी कर ली है। नरेश शिवालियों ने शासन से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ;वीआरएसद्ध के लिए आवेदन किया है। उनके आवेदन पर शासन ने नगरपालिका परिषद् से रिपोर्ट मांगी और एनओसी देने के लिए कहा तो इसकी जानकारी मिलने पर पालिका में नई हलचल मच गई है। नरेश शिवालिया मेरठ के रहने वाले हैं। बताया गया कि पिछले करीब एक सप्ताह पूर्व नरेश शिवालिया ने शासन को वीआरएस के लिए आवेदन किया था। इसके बाद नगर विकास विभाग से पालिका को पत्र भेजकर इसकी जानकारी देते हुए रिपोर्ट मांगी है। शासन से आये दिशा निर्देशों के तहत अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने टैक्स विभाग से कर अधीक्षक नरेश शिवालिया के वीआरएस आवेदन पर रिपोर्ट तलब की और एनओसी जारी करने के लिए कहा था। इस पर कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने जांच आख्या ईओ के समक्ष प्रस्तुत कर दी। इसमें उन पर कोई भी देनदारी बाकी नहीं बताई गई है। विभागीय रिपोर्ट आने के बाद अब शासन से उनका वीआरएस मंजूर होना ही बाकी रह गया है।
ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि पिछले दिनों कर अधीक्षक नरेश शिवालिया ने शासन में वीआरएस के लिए आवेदन किया था। शासन से इसके लिए पालिका से एनओसी और रिपोर्ट मांगी गई। कर निर्धारण अधिकारी ने उनको रिपोर्ट सौंप दी है, जिस पर वीआरएस के लिए संस्तुति करते हुए चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को अनुमोदन के लिए प्रेषित की जा चुकी है। वहीं शुक्रवार को टाउनहाल के निरीक्षण पर पहुंची चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने भी वीआरएस लेने की जानकारी मिलने पर कर अधीक्षक से बात की और उनके कार्यकाल को सराहनीय बताते हुए उनको स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं भी दी। पालिका में चर्चा है कि करीब डेढ़ साल से कर अधीक्षक नरेश शिवालिया ने वीआरएस लेने का मन बनाया हुआ था। वो कई बार अपने तबादले के लिए भी प्रयासरत रहे, लेकिन वो नहीं हो पाया तो अब उनके द्वारा वीआरएस आवेदन किया गया। बताया गया कि इसमें कर अधीक्षक के द्वारा बीपी और शुगर की बीमारियों को इंगित करते हुए स्वास्थ्य सम्बंधी कारणों से नौकरी करने में असमर्थता व्यक्त की गई है। नरेश शिवालिया ने जनवरी 2023 में नगरपालिका परिषद् में कर अधीक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। इस दौरान होर्डिंग प्रकरण उनके कार्यकाल में सर्वाधिक चर्चाओं में रहा।