बिना भेदभाव हो रहा शहर का चहुंमुखी विकासः विकल्प जैन
सभासदपति ने वार्ड 33 में आरसीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य का लिया जायजा, कहा-चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप दे रही विकास की सौगात
मुजफ्फरनगर। युवा भाजपा नेता एवं सभासद पति विकल्प जैन ने कहा कि शहरी क्षेत्र में बिना भेदभाव के पहली बार कार्य किये जा रहे हैं। सभी 55 वार्डों में आवश्यकताओं के अनुसारा जीरो टोलरेंस की नीति को अपना सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ करते हुए नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप विकास की सौगात जनता को देने का काम कर रही हैं। उन्होंने इसके लिए चेयरपर्सन का आभार जताते हुए कहा कि शहर की जनता भी शहर को स्वच्छ और सुन्दर रखने के लिए पालिका का सकारात्मक सहयोग प्रदान करे।
शहर के वार्ड संख्या 33 में सभासद सीमा जैन के पति युवा भाजपा नेता विकल्प जैन ने गुरूवार को अपने वार्ड में कवि भोपू वाली गली के नव निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस गली के साथ ही इसकी लिंक गलियों को भी आरसीसी से बनाया जा रहा है। इसके साथ ही यहां पर नालियों का निर्माण भी किया जा रहा है। गुरूवार को युवा भाजपा नेता विकल्प जैन और श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर के प्रबंधक अनिल ऐरन गली के निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने गली और नाली निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार प्रदीप गोयल से निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और मानकों को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि गुणवत्ता के साथ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस गली के निर्माण पर नगरपालिका परिषद् द्वारा करीब 15 लाख रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है। गली का निर्माण होने से यहां के निवासियों को बहुत लाभ होगा। विकल्प जैन ने कहा कि इसके लिए सभी निवासी पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का आभार प्रकट कर रहे हैं। जल्द ही यह गली बनकर तैयार हो जायेगी और इसका शुभारंभ पालिका चेयरपर्सन द्वारा किया जायेगा।