मीरापुर उप चुनावः मतदान से रोकने पर पुलिस के साथ झड़प

ककरौली गांव में पुलिस पर वोटरों ने लगाया डराने का आरोप, महिला वोटरों पर भी चलाई गई लाठियां, हुआ पथराव;

Update: 2024-11-20 07:06 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर आज हो रहे उप चुनाव के दौरान मुस्लिम वोटरों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनको डराकर वोट नहीं डालने देने के आरोप लगाये। कुछ वोटर अपना पहचान पत्र और आधार कार्ड के साथ ही वोटर पर्ची लेकर एकजुट हुए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। इसको लेकर वोटरों की पुलिस के साथ झड़प हुई और लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस कार्यवाही के दौरान मतदाताओं के साथ हो रही ज्यादती की कुछ युवकों ने वीडियो बनाई तो उनको भी जबरन कार में डालने का प्रयास किया, इसकी वीडियो समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए निर्वाचन आयोग को शिकायत भी की है। एसएसपी भी फोर्स के साथ गांव में पहुंचे। उन्होंने पुलिस कर्मियों द्वारा हुड़दंग करने वाले लोगों पर हल्का बल प्रयोग किये जाने की बात कहते हुए वोट डालने से रोकने के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

Full View

मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान बुधवार को थानाक्षेत्र ककरौली के ग्राम ककरौली में झड़प की घटना सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में हलचल मची हुई है। सूचना मिली थी कि कुछ लोग हुड़दंग कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार दो पक्षों के बीच विवाद झड़प में बदल गया था। पुलिस ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके जवाब में, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए हुड़दंगियों को वहां से हटा दिया।

Full View

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह भी गांव में पहुंचे। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर में मीरापुर उपचुनाव के दौरान यहां पर एक सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना ककरौली में ग्राम ककरौली के पास कुछ लोगों ने हुड़दंग किया है। मौके पर तत्काल फोर्स पहुंच गई थी। वहा दो पक्षों के बीच में झड़प हुई थी। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाकर हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन उन लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसके बाद पुलिस द्वारा वहां पर सूक्ष्म बल प्रयोग करके वहा से सबको हटा दिया गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और मतदान निष्पक्ष और सुचारू तरीके से चल रहा है।

Full View

वहीं समाजवादी पार्टी के फेसबुक पेज पर मीरापुर उपचुनाव के दौरान बूथ संख्या 118 की एक वीडियो भी पोस्ट की गई है। इसमें दावा किया गया है कि गांव में पहुंची पुलिस के द्वारा वोटरों को बूथों पर जाने से रोका जा रहा है। महिला वोटरों को भी लाठी बजाकर डराया गया है। इसमें समाजवादी पार्टी की ओर से निर्वाचन आयोग को शिकायत की गई है। इसके साथ ही दूसरी वीडियो भी समाजवादी पार्टी ने पोस्ट की है, जिसको मीरापुर की ही बताया जा रहा है। इसमें पुलिस की ज्यादती की वीडियो बना रहे युवकों को जबरन गाड़ी में डालने का प्रयास पुलिस कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है।

इसके अलावा एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशद राणा की भी एक वीडियो वायरल हो रही है। जो मीरापुर उप चुनाव के दौरान एक मुस्लिम बाहुल्य बूथ की ही बताई जा रही है। इसमें प्रत्याशी वहां पर तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर के साथ तीखी झड़प करते हुए नजर आ रहे हैं।

इंस्पेक्टर भी उनको चेतावनी स्वरूप हड़का रहे हैं। इसी बीच दूसरा व्यक्ति उनको धकियाते हुए दूर करने का प्रयास कर रहा है। वहीं सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने मीरापुर विधानसभा सीट के रिटर्निंग ऑफीसर को पत्र लिखकर गांव किथौडा के बूथों पर धीमा मतदान कराये जाने के लिए पीठासीन अधिकारी को जिम्मेदार बताते हुए कार्यवाही की मांग की है।


सपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि सत्ता के इशारे पर अफसर वोटरों को मतदान नहीं करने देने के लिए डराने और धमकाने का काम कर रहे हैं। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बूथों पर लाठीचार्ज करते हुए वोटरों को भगाया जा रहा है, पुलिस पर मुस्लिम वोटरों को वोट देने के अधिकार से वंचित करने का आरोप भी उनके द्वारा लगाया गया है। 

Similar News