अंकित विहार में दो मजदूर गिरे, एक की मौत
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, इसमें कई युवकों के बीच मारपीट;
मुजफ्फरनगर। शहर के मौहल्ला अंकित विहार में एक मकान में कार्य करने के दौरान ऊपरीर मंजिल से अचानक ही दो मजदूर नीचे गिर गए, इनमें से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा भी गंभीर रूप से घायल बताया गया है। घायल मजदूर को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
नई मंडी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अंकित विहार में बुधवार को एक हादसा हो गया। बताया गया कि यहां पर एक मकान में चल रहे कार्य के लिए दो मजदूर आये थे। वो कार्य में जुटे हुए थे। मकान की ऊपरी मंजिल पर कार्य के दौरान ही दोनों मजदूर अचानक ही नीचे सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को मकान मालिक के द्वारा जानसठ रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अंकित विहार हादसे में मारे गये मजदूर की पहचान सुरेन्द्र कुमार निवासी गांव मलीरा के रूप में हुई है। उसकी गिरने के कारण गंभीर चोट लगने पर मौके पर ही मौत हो गई थी। मजदूर के परिजनों को भी सूचना दे दी गई थी।
युवकों के बीच मारपीट का वीडियो वायरलः बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, इसमें कई युवकों के बीच मारपीट होती नजर आ रही है। एक युवक की बेल्ट और लात-घूंसों से पिटाई की यह वीडियो नई मंडी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस वीडियो वायरल होने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है।