सर्दी से बचाव के लिए हुई नेक पहल से जरूरत मंदकृबच्चों में छाई खुशी, वार्ड सभासद देवेश कौशिक ने टीम को सराहा
मुजफ्फरनगर। सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवीय संवेदनाओं को केन्द्र में रखकर मुजफ्फरनगर में महिला ब्राह्मण सभा ने बुधवार को एक सराहनीय कदम उठाया। शहर के वार्ड 26 में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु जर्सियां वितरित कर संगठन ने सामाजिक सहभागिता की मिसाल पेश की। इस पहल से न सिर्फ बच्चों के चेहरे खिल उठे बल्कि स्थानीय समुदाय में भी सकारात्मक संदेश गया।
बुधवार को महिला ब्राह्मण सभा द्वारा वार्ड 26 के अंतर्गत मौहल्ला ब्रह्मपुरी स्थित बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित ओमप्रकाश सोमलता मेमोरियल प्राइमरी पाठशाला में जर्सी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभा की टीम को वार्ड सभासद एवं भाजपा नेता देवेश कौशिक ने इस नेक पहले के लिए प्रेरित किया और टीम को आमंत्रित कर ये पुण्य कार्य कराया। सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संस्था ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को गर्म जर्सियां प्रदान कीं।
कार्यक्रम की शुरुआत सभा की अध्यक्ष रेणु भारद्वाज द्वारा की गई। इसके बाद सभा की सभी महिला सदस्योंकृसंतोष शर्मा, मीरा शर्मा, दीप्ति शर्मा, दीप्ति पाराशर, अंजू शर्मा, श्वेता कौशिक, निधि, दीपाली कौशिक, सीमा वशिष्ठ, शैल कौशिक और जयश्री दूबेकृने क्रमवार बच्चों को जर्सियां वितरित की। जर्सी पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। इस अवसर पर वार्ड के सभासद एवं भाजपा नेता देवेश कौशिक भी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलशाद अहमद तथा शिक्षा मित्र श्रीमती मौसम ने कार्यक्रम में भरपूर सहयोग दिया और इस पहल की सराहना की।

सभासद देवेश कौशिक ने महिला ब्राह्मण सभा की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजसेवा का यह मॉडल अन्य संगठनों के लिए भी प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि ऐसे कदम बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ समाज में सहयोग की भावना को प्रबल करते हैं। सभा की अध्यक्ष रेणु भारद्वाज ने बताया कि संस्था का गठन दो वर्ष पूर्व सामाजिक एकजुटता और सहयोग के उद्देश्य से किया गया था। तब से लेकर अब तक संगठन द्वारा कई सामाजिक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि संस्था शीघ्र ही एक जरूरतमंद परिवार की बेटी के विवाह में सहयोग करने जा रही है। इसके अलावा अन्य विद्यालयों में भी जल्द ही गर्म कपड़ों और आवश्यक सामग्री के वितरण की योजना पर कार्य हो रहा है। उन्होंने इस कार्य के लिए प्रेरित करने हेतु वार्ड सभासद देवेश कौशिक तथा उनकी पत्नी शैल कौशिक का आभार जताया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिसर उत्साहपूर्ण माहौल से भर गया, जहाँ बच्चों की मुस्कान और महिलाओं की सामाजिक प्रतिबद्धता ने संवेदनशील समाज निर्माण की तस्वीर को और सुदृढ़ कर दिया।






