Home » Muzaffarnagar » दलित परिवार पर हमलाः पिता-पुत्र सहित तीन को आजीवन कारावास

दलित परिवार पर हमलाः पिता-पुत्र सहित तीन को आजीवन कारावास

ग्राम राजपुर कला में पुरानी रंजिश के चलते संजू उर्फ संजीव बाल्मीकि के घर पर मोहित, उसके पुत्र राजेंद्र और उनके साथी वीरेंद्र ने हमला कर की थी संजीव बाल्मीकि की हत्या

मुजफ्फरनगर। जनपद के जानसठ थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर कला में हुए दलित परिवार पर हमले के दौरान परिवार के मुखिया की हत्या और उसके तीन बच्चों को घायल कर देने के सनसनीखेज मामले में कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। विशेष अदालत ने संजीव बाल्मीकि की हत्या और उसके तीन मासूम बच्चों को गोली मारकर घायल करने के जुर्म में पिता-पुत्र समेत तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही तीनों दोषियों पर 35-35 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दलित उत्पीड़न के एक गंभीर मामले में न्यायपालिका ने सख्त रुख अपनाते हुए दोषियों को कड़ी सजा सुनाई है। यह फैसला न केवल पीड़ित परिवार के लिए न्याय की उम्मीद बना, बल्कि समाज में जातिगत हिंसा के खिलाफ एक सशक्त संदेश भी प्रसारित करता है। मामला उस समय सुर्खियों में आया था जब एक दलित परिवार के घर पर घात लगाकर हमला किया गया और गोलीबारी में एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
डीजीसी राजीव शर्मा के अनुसार 14 फरवरी 2023 को थाना जानसठ क्षेत्र के ग्राम राजपुर कला में पुरानी रंजिश के चलते संजू उर्फ संजीव बाल्मीकि के घर पर मोहित, उसके पुत्र राजेंद्र और उनके साथी वीरेंद्र ने हमला कर दिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए पिस्टल और बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें संजीव बाल्मीकि की मौके पर ही मौत हो गई और उसके तीन बच्चे मोहित, शीर्ष और वंदना गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामले की सुनवाई विशेष अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम की अदालत में न्यायाधीश आशा रानी सिंह की अध्यक्षता में हुई। अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता परविंदर कुमार सिंह और विशेष अधिवक्ता नरेंद्र शर्मा ने जोरदार पैरवी की। अदालत ने तीनों आरोपियों मोहित, राजेंद्र और वीरेंद्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही प्रत्येक पर 35,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा, आर्म्स एक्ट के तहत मोहित और राजेंद्र को अलग से दोषी ठहराते हुए क्रमशः 4,000 और 7,000 रुपये का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया गया।

Also Read This

रेप के आरोपी आप विधायक हरमीत पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार

रेप के आरोपी आप विधायक हरमीत पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरा सुबह ही पुलिस ने किया था गिरफ्तार, थाने ले जाने के दौरान समर्थकों के साथ मिलकर विधायक ने अचानक गोलीबारी, पुलिसकर्मी हुए घायलपटियाला। आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं। मंगलवार सुबह हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार करने के बाद थाने ले जाने के दौरान पठानमाजरा और उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं। मंगलवार सुबह हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार करने के बाद

Read More »

दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरनाक स्तर के करीब, हथिनी कुंड से छोड़ा गया 3.3 लाख क्यूसेक पानी

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। देर रात हथिनी कुंड, वजीराबाद और ओखला बैराज से कुल मिलाकर करीब 3.3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसके बाद राजधानी में बाढ़ की आशंका और प्रबल हो गई है। जानकारी के अनुसार, रात लगभग 12 बजे हथिनी कुंड बैराज से 2,29,834 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसी दौरान वजीराबाद से 56,640 क्यूसेक और ओखला बैराज से 60,189 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। एहतियात के तौर पर दिल्ली के लोहे का पुल (लोहे वाला ब्रिज) पर यातायात को आज से रोक दिया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि मंगलवार देर रात

Read More »

दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम बारिश अपडेट: ट्रैफिक जाम, जलभराव और वर्क फ्रॉम होम – वीडियो देखो

नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में दिनभर हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। दफ्तर से लौटते समय दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग गया। सबसे खराब हालात गुरुग्राम के रहे, जहां NH-48 पर हीरो होंडा चौक से नरसिंहपुर तक करीब 7–8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ‘साइबर सिटी’ की सड़कें घंटों तक ठप रहीं। बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। नरसिंहपुर क्षेत्र पूरी तरह डूबा नजर आया, जहां गाड़ियां बीच सड़क पर ही फंस गईं और दुकानों में पानी घुस गया। दोपहिया वाहन तेज बहाव में बहते दिखे। मौसम विभाग

Read More »

कानपुर जाम बना काल: समय पर इलाज न मिलने से दो लोगों की मौत

कानपुर में सोमवार को भयानक जाम के कारण दो अलग-अलग जिंदगियां समय पर अस्पताल न पहुंच पाने से खत्म हो गईं। पहला मामला सचेंडी थाना क्षेत्र का है, जहां सड़क हादसे में घायल एक बुजुर्ग को पुलिसकर्मी एंबुलेंस से हैलट अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन एलएलआर मेट्रो स्टेशन के पास एंबुलेंस भारी जाम में फंस गई। करीब आधे घंटे तक एंबुलेंस वहीं अटकी रही और इलाज न मिलने से घायल की मौत हो गई। दूसरी घटना शुक्लागंज के रहने वाले मुन्ना की है। उन्हें सोमवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। परिवारजन तुरंत उन्हें ऑटो से कॉर्डियोलॉजी अस्पताल लेकर निकले। लेकिन स्वरूप नगर थाने के

Read More »

नो हेलमेट नो फ्यूल- एआरटीओ ने किया पेट्रोल पंपों का निरीक्षण, 15 वाहनों का चालान

मुजफ्फरनगर में सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कार्रवाई, 30 सितम्बर तक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलेगा अभियान मुजफ्फरनगर। सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में चलाए जा रहे श्नो हेलमेट नो फ्यूलश् अभियान के तहत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा ने 1 सितंबर 2025 को जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान 15 ऐसे वाहन चालक पाए गए, जो पेट्रोल भरवाने के लिए आए थे लेकिन हेलमेट नहीं पहने थे। इन सभी पर चालान किया गया। इस अभियान का उद्देश्य वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना है, ताकि

Read More »