Home » National » बरेली में ‘I Love Muhammad’ विवाद पर हंगामा, पुलिस ने लाठीचार्ज कर संभाला हालात

बरेली में ‘I Love Muhammad’ विवाद पर हंगामा, पुलिस ने लाठीचार्ज कर संभाला हालात

बरेली: जुमे की नमाज़ के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर शहर में तनाव फैल गया। तीन अलग-अलग स्थानों पर भीड़ और पुलिस आमने-सामने आ गई। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

कैसे भड़का विवाद

मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिम समुदाय से इस्लामिया ग्राउंड पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने की अपील की थी। नमाज़ के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और जबरन ग्राउंड में प्रवेश की कोशिश करने लगे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो भीड़ भड़क उठी, धार्मिक नारेबाजी की गई और पथराव शुरू हो गया। यहां तक कि छतों से भी पत्थर फेंके गए।

पुलिस की कार्रवाई और मौजूदा स्थिति

बढ़ते हालात को देखते हुए पुलिस ने बल प्रयोग किया और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। बारादरी और प्रेमनगर इलाके में भी उपद्रव की खबरें आईं। एहतियात के तौर पर शहर के बाजार बंद करा दिए गए। मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तौकीर रजा, इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष हैं और 2010 में हुए बरेली दंगे के मामले में भी आरोपित रह चुके हैं।

कानपुर से शुरू हुआ था विवाद

इस पूरे विवाद की शुरुआत उत्तर प्रदेश के कानपुर से हुई। ईद मिलाद-उन-नबी (बारावफात) के जुलूस में एक समूह ने “I Love Muhammad” लिखे बैनर और लाइटबोर्ड लगाए थे। स्थानीय हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया। बाद में पुलिस ने बैनर हटवाए और 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके साथ ही 15 अज्ञात लोगों पर भी FIR हुई।

धीरे-धीरे मामला अन्य जिलों और राज्यों तक फैल गया। कई जगह “I Love Muhammad” के समर्थन में रैलियां और पोस्टर देखने को मिले। इसके जवाब में हिंदू समुदाय की ओर से “I Love Mahadev” और “I Love Mahakaal” जैसे बैनर लगाए गए।

Also Read This

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »

आज़म खान ने जेल में जहर देने की कोशिश का आरोप लगाया, शाहिद सिद्दीकी ने किया दावा

पूर्व मंत्री आजम खान ने दावा किया कि सीतापुर जेल में उन्हें और बेटे अब्दुल्ला आजम को स्लो पॉइजन देने की कोशिश हुई। शाहिद सिद्दीकी ने गंगा राम अस्पताल में मुलाकात के बाद यह खुलासा किया।

Read More »

लखटकिया डकैत नईम एनकाउंटर में ढेर, एसएचओ को भी लगी गोली, हैड कांस्टेबल घायल

लूट, डकैती व हत्या मामले में वांछित था शातिर बदमाश नईम, 36 से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज  मुजफ्फरनगर। कुतुबपुर गंगनहर पुल की ओर से दो बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग लिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दक्षिणी खालापार निवासी बदमाश नईम पुत्र यूसुफ सीने में गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा बदमाश हेलमेट पहने हुए ही भाग निकला।  पुलिस के अनुसार मृतक नईम पर लूट, डकैती व हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाश

Read More »

मुजफ्फरनगर-रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

बुजुर्ग ट्रैक पार करते समय ही ट्रेन की चपेट में आया और भीषण टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भैंसी में रविवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रेलवे ट्रैक के पास पिलर नंबर 103/9 के समीप हुई, जहां राहगीरों ने ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खतौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। घंटों तक आसपास के गांवों और यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो

Read More »

युवा पंजाबी समाज के 21वें प्री मेडिकल कैंप का पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया उद्घाटन

नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने युवा पंजाबी समाज संगठन के पदाधिकारियों के कार्य को सराहा, कहा – सेवा ही सच्चा धर्म है मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित पंजाबी बारात घर में रविवार को युवा पंजाबी समाज संगठन द्वारा 21वां प्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 650 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकता अनुसार विभिन्न जांचें भी कराई गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने समाजसेवा के क्षेत्र में युवा पंजाबी समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई धर्म नहीं होता।

Read More »