बरेली में ‘I Love Muhammad’ विवाद पर हंगामा, पुलिस ने लाठीचार्ज कर संभाला हालात

बरेली: जुमे की नमाज़ के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर शहर में तनाव फैल गया। तीन अलग-अलग स्थानों पर भीड़ और पुलिस आमने-सामने आ गई। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

कैसे भड़का विवाद

मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिम समुदाय से इस्लामिया ग्राउंड पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने की अपील की थी। नमाज़ के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और जबरन ग्राउंड में प्रवेश की कोशिश करने लगे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो भीड़ भड़क उठी, धार्मिक नारेबाजी की गई और पथराव शुरू हो गया। यहां तक कि छतों से भी पत्थर फेंके गए।

पुलिस की कार्रवाई और मौजूदा स्थिति

बढ़ते हालात को देखते हुए पुलिस ने बल प्रयोग किया और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। बारादरी और प्रेमनगर इलाके में भी उपद्रव की खबरें आईं। एहतियात के तौर पर शहर के बाजार बंद करा दिए गए। मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तौकीर रजा, इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष हैं और 2010 में हुए बरेली दंगे के मामले में भी आरोपित रह चुके हैं।

कानपुर से शुरू हुआ था विवाद

इस पूरे विवाद की शुरुआत उत्तर प्रदेश के कानपुर से हुई। ईद मिलाद-उन-नबी (बारावफात) के जुलूस में एक समूह ने “I Love Muhammad” लिखे बैनर और लाइटबोर्ड लगाए थे। स्थानीय हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया। बाद में पुलिस ने बैनर हटवाए और 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके साथ ही 15 अज्ञात लोगों पर भी FIR हुई।

धीरे-धीरे मामला अन्य जिलों और राज्यों तक फैल गया। कई जगह “I Love Muhammad” के समर्थन में रैलियां और पोस्टर देखने को मिले। इसके जवाब में हिंदू समुदाय की ओर से “I Love Mahadev” और “I Love Mahakaal” जैसे बैनर लगाए गए।

Also Read This

जिस पत्नी को पढ़ाकर बनाया दरोगा, उसी ने पति पर दर्ज कराई दहेज की एफआईआर

हापुड़। हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र निवासी युवक गुलशन ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी पत्नी पर दहेज उत्पीड़न का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है। गुलशन का कहना है कि उसने मेहनत-मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और दरोगा बनने में मदद की, लेकिन नौकरी लगने के बाद पत्नी ने उसके और परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। रिश्ते, भरोसे और कानून के टकराव की एक चैंकाने वाली तस्वीर हापुड़ में सामने आई है। एसपी कार्यालय पहुंचे एक युवक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। युवक का कहना है कि उसने मेहनत-मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और दरोगा बनने में हरसंभव मदद

Read More »

राउरकेला में हवाई पट्टी के पास छोटा विमान गिरा, नौ यात्री थे सवार, पायलट गंभीर 

राउरकेला – ओडिशा के राउरकेला में शनिवार को एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार विमान में पायलट समेत 9 लोग सवार थे। हादसे में पायलट को गंभीर चोंटे आई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राउरकेला के रघुनाथपाली इलाके के जालदा क्षेत्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्ता होमे की खबर सामने आई। ओडिशा के परिवहन मंत्री ने बताया कि हादसे में शामिल नौ सीटर विमान भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा था। विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वह हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार, उड़ान भरकर 10

Read More »

मुजफ्फरनगर-भाजपा नेता की पत्नी के चुनाव के खिलाफ दायर याचिका खारिज

एडीजे-4 कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में रजनी गोयल की इलेक्शन पिटीशन निरस्त की, एक वोट से हार-जीत का मामला ढाई साल बाद निपटा

Read More »