भोपा पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को अवैध तमंचों सहित दबोचा

ग्राम बरुकी के जंगल में गोलीकांड के मुख्य आरोपी थे फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना भोपा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने थाना भोपा क्षेत्र में गोलीकांड की घटना को लेकर दर्ज कराये गये मुकदमे में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को अवैध तमंचों सहित गिरफ्तार किया है।
भोपा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह 24 अक्टूबर 2025 को ग्राम छपरा निवासी शान आलम के भाई सादिक को अभियुक्त सुहैब और साजिद किसी काम के बहाने घर से बुलाकर ग्राम बरुकी के जंगल में ले गए थे। वहाँ दोनों ने सादिक पर अवैध तमंचे से गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। घायल सादिक को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी स्थिति गंभीर बताई गई थी। इस संबंध में सुहैब पुत्र अरशद और साजिद पुत्र शमीम निवासी ग्राम छपरा थाना छपार के खिलाफ भोपा पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी गई थी।
प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने लगातार तलाश अभियान चलाया। मुखबिर की सूचना पर टीम ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए गए। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस पूरी तरह सतर्क है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है। साथ ही, बरामद हथियारों को परीक्षण हेतु फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा जाएगा। न्यायालय से दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में कारागार भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें:  स्वामी यशवीर के बयानों पर पुलिस सख्त, नोटिस भेजकर दी चेतावनी, गनर भी हटा

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »