भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीबोगरीब लूट का मामला सामने आया है। यहां तीन बाइक सवार बदमाशों ने किराना दुकानदार से करीब 80 हजार रुपए लूट लिए। लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उन्हें अपनी ही 2 लाख की बाइक छोड़कर भागना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 11 बजे की है जब नीरज नामक दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। उनके पास कैश से भरा बैग था। इसी दौरान तीन लुटेरे बाइक पर सवार होकर पीछे से आए और बैग छीनने की कोशिश की। झड़प में नीरज गिर पड़े और बैग उनके हाथ से छूट गया। बदमाश बैग लेकर फरार होने लगे, लेकिन उनकी बाइक ने धोखा दे दिया।
बाइक स्टार्ट न होने पर लुटेरों ने काफी कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इस बीच दुकानदार ने शोर मचाया और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। भीड़ को देखकर आरोपी अपनी बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर अयोध्या नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक जब्त कर ली।
पुलिस के मुताबिक, छोड़ी गई बाइक की कीमत करीब दो लाख रुपए है और उसके नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।