Home » Muzaffarnagar » एसआईआर के लिए बीएलओ का सहयोग करें राजनीतिक दलों के बीएलएः उमेश मिश्रा

एसआईआर के लिए बीएलओ का सहयोग करें राजनीतिक दलों के बीएलएः उमेश मिश्रा

जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने राजनीतिक दलों से की बीएलओ के कार्यों में समन्वय और सहयोग की अपील

मुजफ्फरनगर। जनपद मुज़फ्फरनगर में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को पारदर्शी व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में नामावली सुधार, गणना प्रपत्रों के सटीक संकलन और बीएलओ के कार्यों में दलों की सहभागिता से जुड़े बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई।
जिला पंचायत सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यों, गतिविधियों की तैयारी तथा संभावित समंजन के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों को अवगत कराया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरे जा रहे हैं। यह प्रक्रिया मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विशेष रूप से अनुरोध किया किकृआपके द्वारा नियुक्त किए गए बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्रीय बीएलओ के साथ जोड़कर गणना प्रपत्र भरवाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। इससे प्रपत्र भरने का कार्य समयबद्ध व सही तरीके से पूरा हो सकेगा, और मतदाता सूची का गुणवत्ता स्तर बेहतर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव है, इसलिए सभी दल प्रशासन को पूर्ण सहयोग दें, जिससे मतदाता सूची स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से तैयार की जा सके।
बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए और पुनरीक्षण प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के उपायों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बुढ़ाना न्यायिक/सहायक निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कान्त, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, सीपीआई (एम), बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Also Read This

मुजफ्फरनगर-किरायेदार-नौकर का सत्यापन शुरू, एसपी ने घरों पर पहुंचकर खुद जुटाई जानकारी

अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए घर-घर जाकर हो रहा सत्यापन, एसपी सिटी ने मकान मालिकों व व्यापारियों को किया जागरूक मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर शहर से लेकर गांव देहात तक में किरायेदार और नौकरों के सत्यापन को लेकर पुलिस ने सख्ती और सतर्कता बढ़ा दी है। बढ़ते शहरी विस्तार और आवागमन के बीच संभावित आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सत्यापन की महत्ता को समझाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने स्वयं फील्ड में उतरकर लोगों से संवाद किया और उन्हें समय से सत्यापन कराने के लिए प्रेरित किया। अपराधों की रोकथाम और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के तहत

Read More »

मुजफ्फरनगर-एसआईआर में लापरवाही, मताधिकार से कर देगी वंचितः मीनाक्षी स्वरूप

मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत पटेलनगर रामलीला मैदान में लगा वोटर मेला, पालिकाध्यक्ष ने लोगों को किया जागरुक मुजफ्फरनगर। निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूचियों को सुधारने के लिए चलाये जा रहे विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान में लोगों के गणना प्रपत्र भरवाने के लिए नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के नेतृत्व में बड़ा अभियान शुरू किया गया है। इसी उद्देश्य को लेकर गुरुवार को वोटर मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार को मज़बूती देने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एसआईआर गणना प्रपत्र भरकर जमा कराये। भाजपा नई मंडी मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा ने बताया कि

Read More »