

दुश्वारियों से भरा रहा सफर, जम्मू में मिले शव, कई लापता
मुजफ्फरनगर। दक्षिणी रामपुरी के छह मृतकों के शवों को लाने के लिए परिजनों का सफर बेहद दुश्वारियों से भरा रहा। 27 अगस्त की रात आई खबर के बाद से परिजन सोये नहीं, 28 अगस्त की सुबह रामपुरी से दस लोगों का दल जम्मू कश्मीर के लिए अपनों की खैर खबर पाने को रवाना हो गया