
धनतेरस से पहले IRCTC की वेबसाइट और ऐप ठप, टिकट बुकिंग ठप होने से यात्रियों में नाराज़गी
दिल्ली। धनतेरस से एक दिन पहले, 17 अक्टूबर की सुबह भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकटिंग सेवा IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप अचानक ठप हो गए। सुबह 9 बजे से यूज़र्स टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं। न सिर्फ टिकट बुकिंग बल्कि प्लेटफॉर्म की अन्य सुविधाएं भी प्रभावित हुई हैं। आउटेज ट्रैकिंग साइट ‘DownDetector’ के अनुसार









