बोर्ड बैठक की कार्यवाही पर सभासद मनोज कुमार ने दर्ज कराई आपत्ति

खतौली। नगर पालिका खतौली के वार्ड नंबर 10, शांतिनाथ नगर (जमुना विहार) गली नंबर 2 के सभासद मनोज कुमार व अफ़रोज़ नाज़ सभासद, वार्ड 16 (मोहल्ला इस्लामनगर) ने हाल ही में आयोजित बोर्ड बैठक की कार्यवाही पर आपत्ति दर्ज कराई है।

सभासद मनोज कुमार ने बताया कि दिनांक 29 अगस्त 2025 को प्रस्तावित बोर्ड बैठक की कार्यसूची/एजेंडा 27 अगस्त को भेजा गया, जबकि नगर पालिका अधिनियम 1916, उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश एवं शासनादेश के अनुसार बोर्ड बैठक की सूचना कम से कम सात दिन पहले सदस्यों को प्राप्त हो जानी चाहिए। इसके बावजूद बैठक मात्र दो दिन पूर्व नोटिस जारी कर आहूत की गई, जिसे उन्होंने असंवैधानिक करार दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जल्दबाजी में बैठक बुलाने से पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है और सभासदों को तैयारी का उचित समय नहीं मिल पाता। ऐसे में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा अधूरी रह जाती है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित होती है। सभासद ने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से पालन न करने वाले लोगों पर जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक की सूचना नियमानुसार समय से पहले दी जाए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों की अवहेलना के चलते उन्होंने इस कार्यवाही रजिस्टर पर औपचारिक आपत्ति दर्ज कराई है। स्थानीय स्तर पर इस मुद्दे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कई लोगों का कहना है कि नियमों का पालन करना पारदर्शी कार्यप्रणाली के लिए जरूरी है। जब इस मामले को लेकर ईओ पालिका खतौली से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

इसे भी पढ़ें:  गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसाइटी के नवनिर्मित कार्यालय का लोकार्पण

Also Read This

Muzaffarnagar: नई मंडी में नामचीन कैफे पर छापा, केबिन कल्चर पर पुलिस की सख्ती

मुज़फ्फरनगर: नई मंडी क्षेत्र के गऊशाला रोड पर स्थित एक चर्चित कैफे-रेस्टोरेंट में अचानक पुलिस की दबिश दी गई। अचानक पहुंची पुलिस टीम को देखकर कैफे में मौजूद युवक-युवतियां घबरा गए और कुछ ही देर में पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कैफे को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि यहां नियमों की अनदेखी करते हुए संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर नई मंडी थाना पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कैफे की तलाशी ली। इसे भी पढ़ें:  बाइक फिसलकर गिरी, हादसे में बिहार निवासी युवक की मौतकार्रवाई के दौरान पुलिस ने कैफे के अंदर बने

Read More »

यूजीसी इक्विटी कानूनः हिंदूवादी नेता ने रक्त से लिखा पीएम मोदी के नाम पत्र

गांव रोनी हरजीपुर में सवर्ण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, अंकुर राणा ने की कानून वापसी की मांग मुजफ्फरनगर। बुधवार को गांव रोनी हरजीपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। यहां यूजीसी इक्विटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के इस फैसले के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए इसे समाज को बांटने वाला कानून बताया। इसे भी पढ़ें:  दीपोत्सव की धूम–दीपों की रोशनी से जगमगाया एम.जी. पब्लिक स्कूल इस दौरान हिंदूवादी नेता अंकुर राणा ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए अपने रक्त से एक पत्र लिखा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया। अंकुर राणा ने कहा कि यह

Read More »