देवबंद में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुतकी का स्वागत, मौलाना अरशद मदनी से हुई खास मुलाकात

देवबंद। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुतकी शुक्रवार को देवबंद पहुंचे, जहां उन्होंने जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात की।

दारुल उलूम पहुंचने पर मौलाना मदनी ने अफगान विदेश मंत्री को गले लगाकर स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे से अधिक तक वार्ता हुई।

सूत्रों के अनुसार, इस बातचीत में इस्लामी शिक्षा, भारत-अफगानिस्तान के रिश्तों को मजबूत करने, और क्षेत्रीय स्थिरता पर विशेष रूप से चर्चा हुई। मुतकी का भारत दौरा उस समय हुआ है जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान वायुसेना द्वारा अफगान सीमा पर किए गए हमलों से हालात और बिगड़े हैं।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-रिश्वत लेता विद्युत कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार

ऐसे में मुतकी की भारत यात्रा को राजनयिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। भारत सरकार चाहती है कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए न हो, और इसके बदले भारत अफगानिस्तान को लगातार मानवीय व विकास सहायता प्रदान कर रहा है।

हालांकि मौलाना अरशद मदनी और केंद्र की भाजपा सरकार के संबंध पारंपरिक रूप से बहुत प्रगाढ़ नहीं माने जाते, फिर भी इस मुलाकात को धार्मिक और राजनीतिक स्तर पर सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  धोखा, ठगी और फर्जीवाड़े की साजिश का काला खेल-numax city!

मुतकी ने दारुल उलूम के मोहतमिम मौलाना अब्दुल कासिम नोमानी से भी भेंट की और संस्थान की शैक्षणिक सेवाओं की प्रशंसा की।

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »