चिकित्सकों ने सर्वसम्मति से चुनी एसोसिएशन की नई टीम, वर्ष 2026-27 के लिए अध्यक्ष पद पर डॉ. पंकज सिंह का नाम तय
मुजफ्फरनगर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) मुज़फ्फरनगर शाखा की वार्षिक बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस बार डॉ. यश अग्रवाल को अध्यक्ष और अभिषेक गौड को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. ईश्वर चंद्रा का चयन किया गया।
बैठक के दौरान वर्ष 2026-27 के लिए अध्यक्ष पद की घोषणा भी की गई, जिसमें डॉ. पंकज सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई। सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया, जिससे चिकित्सकों के बीच आपसी सामंजस्य और संगठन के प्रति विश्वास की झलक मिली। कार्यकारिणी चयन के दौरान चिकित्सकों ने एकजुटता का परिचय देते हुए यह संदेश दिया कि आईएमए का मुख्य उद्देश्य सदैव चिकित्सकों के हितों की रक्षा और समाज में स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करना रहेगा।
मीडिया प्रभारी डॉ. अनुज माहेश्वरी ने जानकारी दी कि बैठक की अध्यक्षता पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ. सुनील चौधरी ने की, जबकि संचालन का कार्य डॉ. मनोज काबरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2024-25 के दौरान आईएमए द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की गई, जिसे उपस्थित चिकित्सकों ने सराहा और पूर्व कार्यकारिणी को बधाई दी। बैठक में डॉ. एसी गुप्ता, डॉ. आरएस गोयल, डॉ. मुकेश जैन, डॉ. डीएस मलिक, डॉ. अशोक, डॉ. एनबी गौड, डॉ. मनीष अग्रवाल, डॉ. सिद्धार्थ गोयल, डॉ. हेमंत कुमार, डॉ. दीपक गोयल, डॉ. संजीव जैन, डॉ. राजेश्वर सिंह, डॉ. असरार, डॉ. अश्वमेघ बालियान, डॉ. मयंक अरोरा, डॉ. रवि त्यागी, डॉ. सुमित, डॉ. विकास, डॉ. सुजीत, डॉ. तनेजा, डॉ. आमोद, डॉ. हरीश कुमार, डॉ. अनुभव जैन, डॉ. अभिनव, डॉ. रविंद्र जैन, डॉ. शेफाली सिंह, डॉ. अनीता, डॉ. निशा मालिक, डॉ. रेनू, डॉ. दीपशिखा जैन, डॉ. शिल्पी आदित्य समेत अनेक वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे।