जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। कुलगाम में तलाशी अभियान चल रहा है। आतंकियों की गोलीबारी में एक अफसर के घायल होने की खबर है। वहींए एक आतंकी भी मारा गया है। जम्मू.कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डार इलाके में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही है। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाब दिया। एक आतंकी मारा गया है। फायरिंग में एक अफसर के घायल होने की खबर है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। तलाशी अभियान के दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की हैए सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। दोनों तरफ से तेज गोलीबारी हुई। खबर मिली है कि एक अफसर घायल हो गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राइमरी स्कूल प्रिंसिपल ने की आत्महत्या, TET आदेश से तनाव
महोबा: जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 49 वर्षीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार साहू ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह उनका शव कमरे में लटका मिला। सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद बढ़ा तनाव मृतक के बेटे ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) अनिवार्य किए जाने के आदेश के बाद से पिता काफी तनाव में थे। यही दबाव उनकी आत्महत्या की वजह बना। हालांकि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) राहुल मिश्रा ने इस दावे को खारिज किया और कहा कि घटना के पीछे घरेलू कारण हो सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक TET को लेकर