Home » National » खाद संकटः राकेश टिकैत ने सरकारों पर साधा निशाना, कहा-पूरे देश का किसान लाइन में खड़ा

खाद संकटः राकेश टिकैत ने सरकारों पर साधा निशाना, कहा-पूरे देश का किसान लाइन में खड़ा

डीएपी की किल्लत पर भड़के भाकियू प्रवक्ता बोले-यह खेती का सबसे अहम वक्त है, लेकिन खेतों में खाद नहीं, सरकार का फेलियर उजागर

मुजफ्फरनगर। देशभर में रबी की बुवाई शुरू हो चुकी है, लेकिन इस बार किसान बीज के साथ-साथ खाद के संकट से भी जूझ रहे हैं। खेत तैयार हैं, मौसम अनुकूल है, पर डीएपी खाद की भारी किल्लत ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इसी मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने केंद्र और राज्य सरकारों पर तीखा हमला बोला है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट साझा कर देशभर में खाद संकट को लेकर सरकारों की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने फेसबुक पर कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें अलग-अलग राज्यों के किसान खाद लेने के लिए लंबी लाइनों में खड़े नजर आ रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने अपनी पोस्ट में लिखाकृहै कि देशभर में डीएपी खाद की किल्लत पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। किसान बोने को तैयार हैं, खेत भी तैयार हैं, लेकिन खाद नहीं है। कई जिलों में किसान लाइन में खड़े हैं, कहीं पर्चियां कट रही हैं, तो कहीं दुकानों पर स्टॉक खत्म का बोर्ड टंगा है। खेती के सबसे अहम समय पर खाद न मिले, तो मेहनत, बीज और लागत सब खतरे में पड़ जाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सरकारें दावा करती हैं कि खाद की कोई कमी नहीं है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। अगर किसान धरातल पर कमी झेल रहे हैं, तो यह सवाल उठता है कि गलती प्रबंधन की है, नीतियों की या इरादों की? टिकैत ने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि किसान को खाद समय पर मिलना उसका हक है, भीख नहीं। भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि डीएपी केवल खाद नहीं, बल्कि फसल की नींव हैकृखासकर गेहूं, सरसों और चना जैसी रबी फसलों के लिए। इस कमी का सीधा असर फसलों की उपज, उत्पादन लागत और अंततः देश की अन्न-सुरक्षा पर पड़ेगा। कई जिलों से आ रही रिपोर्टों के अनुसार, किसान खाद के लिए सुबह से लाइन में खड़े हैं, लेकिन शाम तक खाली हाथ लौट रहे हैं। वहीं कुछ क्षेत्रों में निजी दुकानदारों पर कालाबाजारी के आरोप भी लग रहे हैं।

राकेश टिकैत ने सरकार से सवाल किया कि जब हर साल रबी सीजन तय समय पर आता है, तो खाद वितरण में कुप्रबंधन क्यों होता है? उन्होंने मांग की कि केंद्र और राज्य सरकारें तुरंत आपूर्ति तंत्र को दुरुस्त करें और किसानों को राहत पहुंचाएं। कहा कि किसान को समय पर खाद नहीं मिलेगी तो फसलें नहीं होंगी, और फसलें नहीं होंगी तो देश का पेट कौन भरेगा? खाद संकट पर किसानों की बढ़ती बेचैनी अब आंदोलन का रूप भी ले सकती है। राकेश टिकैत जैसे किसान नेता जिस तरह से इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठा रहे हैं, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में यह मामला राजनीतिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर तूल पकड़ सकता है।

Also Read This

नगरपालिका की टीम ने शहर में हटवाया अस्थाई अतिक्रमण

सड़क पर लगाये गये ठेलों को हटवाया, दी गई विधिक कार्यवाही की चेतावनी झांसी की रानी के पास वर्टिकल गार्डन के पास और जिला चिकित्सालय के गेट के बाहर अतिक्रमण पर कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर में यातायात सुगम बनाने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर नगर पालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्थायी ठेले, खोमचे और सड़क किनारे लगाई गई दुकानों को हटवाया। टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आज कोई जुर्माना लगाने या सामान जब्तीकरण की कार्यवाही तो नहीं की, लेकिन उनको चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने पर विधिक कार्रवाई की

Read More »

मुजफ्फरनगर-मुठभेड़ में मारे गए लखटकिया बदमाश गलकटा की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

10 नवंबर तक कोई भी व्यक्ति, जनप्रतिनिधि या चश्मदीद घटना से जुड़ी जानकारी एसडीएम बुढ़ाना को दे सकता है मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में हुई एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ की जांच अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी महताब उर्फ गलकटा के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी की मौत के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अपूर्वा यादव को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा के द्वारा चार अक्टूबर को दिए गए आदेश के तहत बुढ़ाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की गई

Read More »