अफगानिस्तान में भूकंप का कहर: 9 की मौत, 25 घायल, दिल्ली-एनसीआर तक हिले झटके

काबुल। अफगानिस्तान में सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक धरती कई बार कांपी। एक के बाद एक पांच भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। इनमें से सबसे तेज़ झटका रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता का था, जिसकी गूंज भारत की राजधानी दिल्ली और एनसीआर तक महसूस की गई।

इसे भी पढ़ें:  वनडे में ट्रिपल सेंचुरीः 35 छक्कों के साथ हरजस सिंह ने बनाए 314 रन

जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर के पास था। पहली बार धरती 1 सितंबर की रात 12 बजकर 47 मिनट पर हिली। इसके बाद सुबह 5 बजकर 16 मिनट तक पांच बार कंपन दर्ज किए गए।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस आपदा में नंगरहार और कुनार प्रांत सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं। यहां अब तक 9 लोगों की मौत और करीब 25 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें:  देशभर में घटेगा टोल टैक्स, अगले हफ्ते से नए रेट लागू करने की तैयारीय इन गाड़ियों को राहत के आसार

रिक्टर स्केल पर दर्ज झटके:

  • पहला झटका: 6.3 तीव्रता, गहराई 160 किमी, समय 12:47 AM
  • दूसरा झटका: 4.7 तीव्रता, गहराई 140 किमी, समय 1:08 AM
  • तीसरा झटका: 4.3 तीव्रता, गहराई 140 किमी, समय 1:59 AM
  • चौथा झटका: 5 तीव्रता, गहराई 40 किमी, समय 3:03 AM
  • पांचवां झटका: 5 तीव्रता, गहराई 10 किमी, समय 5:16 AM
इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर में एसआईआरः मंगलवार से शुरू हो रहा वोटरों की छंटाई का सबसे बड़ा अभियान

Also Read This

मुजफ्फरनगर-भाजपा नेता की पत्नी के चुनाव के खिलाफ दायर याचिका खारिज

एडीजे-4 कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में रजनी गोयल की इलेक्शन पिटीशन निरस्त की, एक वोट से हार-जीत का मामला ढाई साल बाद निपटा

Read More »