भारतीय किसान यूनियन तोमर ने यूनियन तोमर के देवबन्द नगर के अध्यक्ष जयेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व मेकुछ मांगो को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम साहब की गैर मौजूदगी में तहसीलदार देवबन्द को सौपा ।उन्होने ज्ञापन मे मांग की है की बजाज शुगर मिल पर किसानों का गन्ने का भुगतान ज्यो का त्यो है उसे अति शीध्र दिलवाया जाए , उत्तर प्रदेश सरकार का प्राथमिक विद्यालय बंद करने का फैसला गलत है यूनियन इस फैसले का पूरजोर विरोध करता है , नगर मैं आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है मंगलौर रोड के पास दो व्यक्तियों को काटने की वजह से मौत हो गई , विद्युत विभागीय अधिकारियों के यहां एक कलेक्शन की जगह एक ही नाम से कहीं घरों में परिवार की जितनी भी बिजली चल रही है जो की चोरी की श्रेणी में आती है जांच कराकर कार्यवाही की जाए, मीना बाजार देवबन्द में संगनी गारमेंट्स व स्वीटी ट्रेलर के सामने लगे दो बिजली के खंभे जर्जर हालत में खड़े हैं कभी भी गिर सकते हैं कोई भी घटना घटिक हो सकती है , देवबंद नगर में ई रिक्शाओ का बाजार में आना पूर्ण रूप से बंद हो व रिक्शाओ का रूट निर्धारित किया जाए । तहसीलदार के आश्वासन के बाद आवश्यक कार्रवाई होगी किसान यूनियन तोमर ने चेतावनी दी कई महीनो से इन्हीं मुद्दों को लेकर ज्ञापन देते आ रहे हैं अगर कार्रवाई नहीं होती है तो कार्यालय का गिराव व धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद पहलवान ,मनोज नगर सचिव ,मेहताब मुखिया नगर मंत्री ,सनोज महासचिव नगर ,उपाध्यक्ष नसीम अहमद ,नगर उपाध्यक्ष अनुज शर्मा ,ब्लॉक प्रवक्त शादाब उपस्थित र

मेरठ का कपसाड कांडः अपहृत दलित युवती हरिद्वार से बरामद, आरोपी पारस सोम गिरफ्तार
अपहरण के बाद अलग-अलग ठिकानों पर युवती को छिपाकर रखा, ट्रेन से कर रहे थे सफर





