उल्लू ऐप समेत 25 वेबसाइट्स और ऐप्स पर लगा बैन

नई दिल्ली – केंद्र सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ULLU ऐप, ALTT, DesiFlix, Big Shots जैसे कई सॉफ्ट पोर्न कंटेंट उपलब्ध कराने वाले ऐप्स और वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस फैसले के तहत 25 वेबसाइट्स और ऐप्स को पूरे देश में ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  सोने की तस्करी करते पकड़ी गई पुलिस महानिदेशक की बेटी, 14 किलो सोना भी जब्त

सरकार ने इस संबंध में इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

 क्या है मामला?

सरकारी सूत्रों के अनुसार, ये डिजिटल प्लेटफॉर्म्स आईटी नियम, 2021 का उल्लंघन कर रहे थे और सॉफ्ट पोर्न के नाम पर अश्लील सामग्री का प्रसारण और प्रचार कर रहे थे। लंबे समय से इन ऐप्स पर यूज़र्स की शिकायतें, खासकर नाबालिगों तक इस कंटेंट की पहुंच को लेकर चिंता जताई जा रही थी।

इसे भी पढ़ें:  सोने की तस्करी करते पकड़ी गई पुलिस महानिदेशक की बेटी, 14 किलो सोना भी जब्त

इन शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने यह निर्णय लिया।

 बैन की गई प्रमुख वेबसाइट्स और ऐप्स में शामिल:

ULLU,  ALTT (पूर्व में ALTBalaji),  DesiFlix, Big Shots

और अन्य 21 वेबसाइट्स व प्लेटफॉर्म्स

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »