LOKSABHA ELECTION-एक वोट बदल सकता है देश की तकदीरः योगी

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव की जंग के बीच गुरूवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे और जिले के प्रबुद्ध जनों के साथ सीधा संवाद करते हुए उनको 2017 से पहले और बाद का प्रदेश याद दिलाया। उन्होंने दंगों के कफ्र्यू की याद ताजा की तो भाजपा सरकार में मजबूत कानून व्यवस्था की बात भी की। उन्होंने याद दिलाया कि एक वोट गलत हाथों के साथ मिल जाये तो कितना घातक हो सकता है और यही एक वोट जब सभी पार्टी के साथ गया तो डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश और देश को उन्नति के शिखर पर किस तरह से पहुंचाया। उन्होंने कहा कि एक वोट देश की तकदीर बदल सकता है। इसलिए एक एक वोट को लेकर मेहनत करनी है। हर वोट नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब से देश और प्रदेश की जनता का वोट सही हाथों में गया है, तब से अराजकता समाप्त हुई है।

जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में गुरूवार को भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कही कि चुनाव के दौरान प्रत्याशी से ये अपेक्षा नहीं हेानी चाहिए कि वो घर घर जाये, हर गांव में जाये, उनके कार्यक्रम सीमित होते हैं। पार्टी के हर कार्यकर्ता को नेता को स्वयं संजीव बालियान बनकर कार्य करना होगा, तभी हम संजीव के रूप में भाजपा और पीएम मोदी को जिताने में सफल होंगे।

उन्होंने लोगों को एक वोट की कीमत कितनी होती है यह भी बखूबी समझाते हुए इस ताकत को पहचानने के लिए प्रेरितर किया। उन्होंने कहा कि एक वोट की ताकत देश और प्रदेश की तकदीर व तस्वीर को बदल देती है। आपका यही वोट जब गलत हाथों में जाता था, तो मुजफ्फरनगर में महीनों कफ्र्यू लगता था, सही हाथों में गया तो अब यह जिला कांवड यात्रा के लिए जाना जाता है। जब ये गलत हाथों में गया तो पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश अराजकता का केन्द्र था, यहां लोग आने से गुजरने से डरते थे। वोट सही हाथों में गया तो अराजकता खत्म हुई और आस्था को सम्मान मिला।

सीएम योगी ने अयोध्या की होली का जिक्र करते हुए कहा कि होली के कार्यक्रम में 15 दिनों से देख रहा हूं, इनमें एक गीत खूब बजा, मैं भी वर्षों से इस गाने को देख रहा हूं, ‘होली खेले रघुवीरा’, होली खेलने के लिए भगवान राम का आह्नान तो होता रहा लेकिन अपनी जन्मभूमि पर राम है ही नहीं था, हमने आस्था का सम्मान रखा और 500 साल के बाद अवध में होली खेलने के लिए राम आ गये। उन्होंने कहा कि पूर्व जब यहां पर गलत लोगों का राज था तो रंगदारी मांगी जाती थी, सही पार्टी को वोट दिया तो अब पीएम स्वनिधि में 18 लाख स्ट्रीट वेंडरों को लोन की सुविधा हासिल हुई है। आपकी जिम्मेदारी है कि इसी एक वोट की कीमत आप आम जनता को बतायें, उनको समझायें। सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ फैमिली फस्र्ट है, दूसरी तरफ नेशन फस्र्ट है। मोदी जी के नेतृत्व में देश पहले है। वो लोग जातिवाद की बात करते हैं, मोदी जी गरीब कल्याण की बात करते हैं। विपक्ष तुष्टीकरण की बात करते हैं, मोदी जी संतुष्टिकरण के लिए सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम करते हैं। यही अंतर भाजपा सरकारों का है। इसी अंतर को पहचानकर जनता के बीच जाना है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जनता के पास मोदी जी की गारंटी है। इसका मतलब 12 करोड़ किसानों को पीएम सम्मान निधि, चार करोड़ गरीबों को पीएम आवास का लाभ, 12 करोड गरीब लोगों को पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर, ढाई करोड परिवारों के घर उजियारा, उज्जवला योजना में फ्री कनेक्शन, मोदी की गारंटी का मतलब हर बेटी और व्यापारी को सुरक्षा का वातावरण देना है। सीएम ने कहा कि 2016 के उपचुनाव में कपिल देव के प्रचार में जब में यहां आया था तो क्या तनाव का माहौल था। जनता ने आशीर्वाद दिया तो यूपी में सरकार भाजपा की आई। 2014 से 2022 तक लगातार चार बार आपका समर्थन मिला, तो मुजफ्फरनगर का माहौल भी बदला है।

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट की सरधना विधानसभा सीट पर पहली खेल यूनिवर्सिटी बन रही है। अब किसी पारूल चौधरी को प्रैक्टिस करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, मुश्किल नहीं उठानी होगी। किसी बेटी ने मेडल जीता तो हमने सीधे डिप्टी एसपी की नौकरी दी। यह जारी रहेगा। अब एक इंटरनेशनल स्तर की स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी के कारण मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट होनहार खिलाड़ियों के लिए बड़ी पहचान बनेगी। अब यहां पर बेटी, व्यापारी और अन्नदाता किसान की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को दस बार सोचना पड़ता है कि उसका परिणाम क्या होगा। अन्नदाता किसानों को नलकूपों पर फ्री बिजली उपलब्ध कराने के लिए 2600 करोड़ की व्यवस्थ की है। सोलर पैनल की ओर किसानों को लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में मोदी जी के आने के बाद एक नये भारत का उदय हुआ है। दुनिया के मन में भारत का सम्मान बढ़ा है। नये संस्थान देश में आ रहे हैं, सीमाएं सुरक्षित हुई है। इस नये भारत ने मोदी जी के नेतृत्व में सुरक्षा दी है तो समृद्धि है, आजीविका है तो आस्था भी दी है।

मुख्यमंत्री ने प्रबुद्धजनों से सीधा सवाल करते हुए कहा कि आप बताये अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण बसपा, सपा और कांगे्रस के लोग कभी करा पाते, आज अयोध्या नई लग रही है। रामलला के विराजमान होने को लेकर आपके पूर्वजों का सपना था, इस संकल्प को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने सम्बोधन में राम राम जोड़ा था। ये सभी पिछली सरकारें नहीं कर पाती। विपक्ष ने आस्था के साथ खिलवाड़ किया, बेटी और व्यापारी को असुरक्षा दी। उन्होंने आह्नान करते हुए कहा कि हमें मोदी जी को तीसरा कार्यकाल देना है, ताकि वो भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बना सके। इसके लिए प्रबुद्ध जनों को जो अपने अपने वर्गों का नेतृत्वकर्ता है, तो उसको अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। सबसे पहले 19 अपै्रल को अपना वोट परिवार के साथ डालना होगा। आंधी-तूफान या गर्मी बारिश की परवाह नहीं करनी है। ये तभी संभव होगा, जब संजीव बालियान सांसद बनकर दिल्ली पहुंचेंगे। विकास और सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है, आप अपनी लोकतांत्रित जिम्मेदारी निभायें। देश को दुनिया की महाशक्ति बनाने के लिए मतदान करें। विकसित भारत के लिए वोट होगा तो उत्तर प्रदेश विकसित होगा। 

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-डॉ. सुधीर सैनी के सिर सजा जिलाध्यक्ष का ताज

Also Read This

प्रयागराज में शंकराचार्य शिविर के बाहर तनाव, नारेबाजी के बाद सुरक्षा बढ़ी

प्रयागराज। माघ मेले के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच पिछले सात दिनों से चला आ रहा विवाद शनिवार रात और गहरा गया। देर रात एक संगठन से जुड़े 10 से 15 युवक भगवा झंडे लेकर शंकराचार्य के शिविर के बाहर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। हालात उस समय तनावपूर्ण हो गए, जब कुछ लोगों ने शिविर के भीतर प्रवेश करने की कोशिश की। सूत्रों के अनुसार, युवकों ने “सीएम योगी जिंदाबाद” और “आई लव बुलडोजर” जैसे नारे लगाए। इस दौरान शंकराचार्य के शिष्यों और वहां मौजूद सेवकों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। करीब 15 मिनट तक शिविर के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इसे

Read More »

द दून वैली पब्लिक स्कूल में पराक्रम दिवस व बसंत पंचमी समारोह

द दून वैली पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस और भारतीय प्रकृति पर्व बसंत पंचमी का आयोजन भव्य और गरिमामय वातावरण में किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर देशभक्ति, सांस्कृतिक चेतना और उल्लास से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन श्री राजकिशोर गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती तनुज कपिल एवं श्री हरदीप सिंह, क्वालिटी डायरेक्टर श्री नरेन्द्र देव शर्मा और श्रीमती अर्चना शर्मा द्वारा माँ सरस्वती और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसे भी पढ़ें:  Ahmedabad Plane Crash- ‘किसी के बचने की उम्मीद नहीं’ – पुलिस कमिश्नर,

Read More »

नोएडा के बाद मेरठ में भी खुला नाला बना मौत का कारण, ई-रिक्शा चालक की जान गई

मेरठ। नोएडा के सेक्टर-150 में खुले नाले के कारण इंजीनियर युवराज मेहता की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मेरठ से ठीक वैसी ही लापरवाही की एक और तस्वीर सामने आ गई। कैंट बोर्ड क्षेत्र में नाले पर सुरक्षा दीवार न होने के कारण शुक्रवार शाम एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा, जिसमें चालक की जान चली गई। घटना आबूलेन इलाके में काठ के पुल के पास हुई। बारिश के बीच ढलान वाली सड़क पर फिसले ई-रिक्शा ने सीधे खुले नाले में पलटी खा ली। ई-रिक्शा के नीचे दबने और गंदे पानी में फंसने से चालक सनी (42) की मौके पर ही हालत गंभीर

Read More »

Muzaffarnagar-गणतंत्र दिवस पर मुजफ्फरनगर में सभी शराब की दुकानें रहेंगी बंद

मुजफ्फरनगर। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर मुजफ्फरनगर जिले में शराब से जुड़े सभी आबकारी अनुज्ञापन पूरे दिन बंद रहेंगे। आबकारी विभाग के आदेश के अनुसार देशी व विदेशी शराब, बीयर की थोक-फुटकर दुकानें, मॉडल शॉप और बार समेत सभी लाइसेंस 26 जनवरी को संचालित नहीं होंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बंदी के लिए किसी भी लाइसेंसधारक को कोई छूट नहीं मिलेगी और आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसे भी पढ़ें:  जिला बार के 25 अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट का नोटिस, मचा हड़कम्प

Read More »

मनाली में बर्फ बनी जानलेवा: फिसलती कार के साथ घिसटता ड्राइवर, CCTV में कैद खौफनाक पल

मनाली। हिमाचल के पहाड़ इन दिनों बर्फ की सफेद चादर में लिपटे हैं, लेकिन यही खूबसूरती कई बार मौत का खतरा भी बन जाती है। मनाली से सामने आया एक डरावना CCTV वीडियो इस सच्चाई को बेहद करीब से दिखाता है — जहां कुछ सेकंड की लापरवाही किसी की जान ले सकती थी। वीडियो में दिखता है कि भारी बर्फबारी के बीच सड़क किनारे खड़ी एक कार अचानक ढलान पर फिसलने लगती है। ड्राइवर स्थिति भांपते हुए कार को रोकने के लिए आगे बढ़ता है और बोनट पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन बर्फ पर फिसलती गाड़ी रुकने की बजाय और तेजी से खिसकने लगती है।   View this post

Read More »

T20 वर्ल्ड कप विवाद: बांग्लादेश बाहर, स्कॉटलैंड की एंट्री—पाकिस्तान ने फिर खोला मोर्चा

नई दिल्ली। टी20 (T20) वर्ल्ड कप को लेकर भारत-बांग्लादेश से जुड़ा विवाद अब एक नए सियासी-क्रिकेटिंग मोड़ पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश को ग्रुप-C से बाहर कर स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया है। हालांकि यह निर्णय मतदान के जरिए लिया गया, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) लगातार इस मुद्दे को फिर से हवा देने की कोशिश करता नजर आ रहा है। आईसीसी की हालिया वोटिंग में बांग्लादेश के पक्ष में सिर्फ पाकिस्तान खड़ा दिखा, जबकि 14 सदस्य देशों ने फैसले के समर्थन में वोट दिया। इस तरह बांग्लादेश को भारी बहुमत से हार का सामना करना पड़ा। वेन्यू विवाद

Read More »